डकैतों को पकड़ने के बजाय Mobile पर गेम खेलने में मशगूल दो पुलिस अधिकारियों को नौकरी से धोना पड़ा हाथ

दोनों पुलिस अधिकारी ड्यूटी (Police Officer onduty) के दौरान मोबाइल गेम (Mobile Game) खेलने, ड्यूटी पर लापरवाही बरतने और बार-बार बुलाए जाने के बाद भी अपील में शामिल नहीं होने के दोषी पाए गए। दोनों ने अपने बचाव में दलील रखते हुए कहा कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से जारी सूचना नहीं मिली, क्योंकि रेडियो काम नहीं कर रहा था। 

नई दिल्ली। मोबाइल पर गेम (Mobile Game) खेलने की लत अगर बच्चों और युवाओं को हो तो इसे फिर भी समझा जा सकता है, मगर तब क्या हो जब अधेड़ उम्र के पुलिस अधिकारी (Police Officer) इस आदत के शिकार हो जाएं। जी हां, तब वही होता है, जो लॉस एंजेलिस (Los Angeles) के दो पुलिस अधिकारियों के साथ वहां के पुलिस विभाग (Police Department) और कोर्ट ने उन्हें सबक सिखाते हुए किया। 

मामला दरअसल, लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट यानी एलएपीडी का है और घटना अप्रैल 2017 की। करीब पांच साल पुराने इस मामले में फैसला शुक्रवार को तब आया, जब दोनों पुलिस अधिकारियों ने अपनी बुरी आदत की वजह से कोर्ट में अपील का मौका भी खो दिया। इसके बाद कोर्ट (Court) ने सख्ती बरतते हुए पुलिस विभाग को आदेश दिया कि दोनों अधिकारियों को तत्काल बाहर का रास्ता दिखाया जाए। 

Latest Videos

दोनों पुलिस अधिकारियों का दोष क्या था 
ये दोनों पुलिस अधिकारी ड्यूटी के दौरान मोबाइल गेम खेलने, ड्यूटी पर लापरवाही बरतने और बार-बार बुलाए जाने के बाद भी अपील में शामिल नहीं होने के दोषी पाए गए। डिपार्टमेंट से निकाले गए दोनों पुलिस अधिकारियों के नाम लुईस लोजानो और एरिक मिशेल है। बताया जा रहा है कि लॉस एंजेलिस पुलिस डिपार्टमेंट (LAPD) भी कोर्ट के इस आदेश से और दोनों पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई से काफी खुश है, क्योंकि इनकी हरकतों से डिपार्टमेंट के लोग भी बेहद परेशान थे। 

डिपार्टमेंटल स्टोर में हुई थी डकैती 
अप्रैल 2017 में लुईस और एरिक ड्यूटी पर थे। पुलिस कंट्रोल रूम को इनके क्षेत्र में स्थित एक डिपार्टमेंटल स्टोर (Departmental Store) में डकैती (Robbery) की सूचना मिली। वायरलेस पर इसकी सूचना पूरे डिपार्टमेंट को जारी करते हुए लुईस और एरिक को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए कहा गया, मगर ये दोनों 'जाबाज' पुलिस अधिकारी डकैतों को पकड़ने के बजाय आदेश की अनदेखी करते हुए 
मोबाइल पर पोकोमेन गो गेम (Pokemon Go Game) खेलने में व्यस्त रहे। 

कार में लगे कैमरे में कैद हो गई हरकत 
लुईस और एरिक की यह हरकत संयोग से उनकी पुलिस कार में लगे डिजिटल डिवाइस में कैद हो गई थी। डकैतों के नहीं पकड़े जाने और लंबे समय तक केस नहीं सुलझने पर इनके खिलाफ विभागीय जांच की गई। रिकॉर्डिंग में जब उनकी हरकतें देखी गई, तो सभी चौंक गए। चेतावनी के बाद भी जब इनमें सुधार नहीं हुआ तो मामला कोर्ट पहुंचा। कोर्ट ने भी इन्हें अपना पक्ष रखने के लिए अपील का मौका दिया, मगर इन दोनों ने इसे भी नजरअंदाज कर दिया और मोबाइल फोन गेम में लगे रहे। इससे नाराज कोर्ट ने इन दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ सख्त आदेश जारी करते हुए पुलिस विभाग को इन्हें नौकरी से निकालने का आदेश दिया। 

हमें रेडियो सुनाई नहीं दिया 
हालांकि, सुनवाई दौरान लुईस और एरिक ने बचकानी दलीलें भी दीं। दोनों ने अपने बचाव में दलील रखते हुए कहा कि उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम की ओर से जारी रेडियो की सूचना नहीं मिली, क्योंकि रेडियो काम नहीं कर रहा था। मगर उनकी यह पोल तब खुल गई, जब कमांडिंग ऑफिसर ने जांच में कैमरे की रिकॉर्डिंग चेक की। इसमें सामने आया कि वे दोनों रोज पूरे दिन मोबाइल पर गेम खेलते रहते हैं। कोर्ट का आदेश सामने आने के बाद अमरीकी मीडिया में यह मामला 14 जनवरी 2022 दिन शुक्रवार को प्रकाशित हुआ। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts