वायरल न्यूज,private school fees expensive education viral post international school high fee structure । प्रायवेट स्कूलों की फीस सुरसा के मुंह की तरह बढ़ती जा रही है। बच्चों को अच्छे स्कूलों में शिक्षा दिला पाना मीडियम और अपर मीडियम वर्ग की हैसियत से बाहर हो गया है। जैसे-जैसे स्कूलों की प्रतिष्ठा बढ़ती जाती है, वैसे - वैसे उनका फीस स्ट्रक्चर भी आसमान छूने लगता है। शिक्षा को व्यापार बना चुके बिजनेसमैन पूरे साल की फीस वसूलते हैं। अब तो कॉपी- किताब और यूनिफॉर्म खरीदने के लिए दुकानों का पर्चा भी नहीं थमाया जाता। स्कूल से ही पूरी किट मिल जाती है, ये अलग बात है कि 100 रुपए की किताब के लिए 1000 रुपए चुकाने होते हैं। 500 की ड्रेस के लिए 5 हजार रुपए वसूल लेते हैं। सोशल मीडिया पर एक ऐसी ही पोस्ट वायरल हो रही है, जहां पहली कक्षा का फीस स्ट्रक्चर शेयर किया गया है। इस प्रायवेट स्कूल की फीस किसी के भी होश उड़ा सकती है।
शिक्षा को व्यापार बना दिया गया
नेटीजन्स ने इस पोस्ट पर अपना एक्सपीरिएंस भी शेयर किया है। यूजर्स ने बताया कि ये तो हाई-फाई स्कूलों की फीस है. कभी साधारण और गली मोहल्ले वाले स्कूलों की फीस के बारे में जानकर भी आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल शिक्षा पूरी तरह व्यापार बन गया है। बड़े-बड़े इंवेस्टर शिक्षा की दुकान खोलते हैं, फिर इसमें से ज्यादा से ज्यादा इनकम बटोरने की कोशिश शुरु हो जाती है।
ये भी पढ़ें-
छात्राओें ने बीच सड़क मां- बेटी के साथ कर दिया कांड,अंकल पर टिकी निगाहें...