Video Viral: मारे थप्पड़ और लात...मैच हारने पर PT टीचर ने बच्चों को किया टॉर्चर

Published : Aug 12, 2024, 07:21 PM IST
Video Viral: मारे थप्पड़ और लात...मैच हारने पर PT टीचर ने बच्चों को किया टॉर्चर

सार

तमिलनाडु के एक स्कूल में फुटबॉल मैच हारने के बाद, एक शारीरिक शिक्षक ने बच्चों की पिटाई कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।

चेन्नई: खेल में हार-जीत आम बात है, लेकिन हारने पर बच्चों को प्रोत्साहित करने वाले शिक्षक ही अगर मारपीट पर उतर आएं तो क्या होगा? तमिलनाडु के सेलम में ऐसी ही एक घटना सामने आई है। फुटबॉल मैच हारकर लौटे बच्चों पर एक शारीरिक शिक्षक ने जमकर गुस्सा उतारा। उसने बच्चों को जमकर खरी-खोटी सुनाई, उनके बाल पकड़कर थप्पड़ मारे और लातें भी मारीं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसके बाद लोगों में काफी आक्रोश है। कई लोगों ने शिक्षक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना सेलम जिले के मेट्टूर स्थित एक सरकारी अनुदानित स्कूल की है। स्कूल की फुटबॉल टीम ने हाल ही में एक टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था। लेकिन टीम अपेक्षित जीत हासिल करने में नाकाम रही। इससे नाराज शिक्षक ने थके-हारे बैठे बच्चों को एक-एक करके बुलाया और उन्हें हारने के लिए जमकर फटकार लगाई। इतना ही नहीं, उसने बच्चों के बाल पकड़कर थप्पड़ मारे और लातें भी मारीं। बच्चों के साथ मारपीट करने वाले इस शारीरिक शिक्षक की पहचान अन्नामलाई के रूप में हुई है। 

वीडियो में शिक्षक एक छात्र से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि, “तुम लड़के हो या लड़की? तुमने उन्हें गोल कैसे करने दिया? तुमने गेंद को अपने पास से कैसे जाने दिया?” वहीं, एक अन्य छात्र से वह कहता है, “तुम्हें दबाव में खेलना नहीं आता क्या? वहां बातचीत क्यों नहीं हुई?” इस दौरान वह छात्रों को थप्पड़ भी मारता है। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। मामला सामने आने के बाद सलेम के जिला शिक्षा अधिकारी ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसके बाद शारीरिक शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।  

PREV

Recommended Stories

चाकू अड़ाकर महिला को लूटने आए थे लुटेरे-उल्टा पड़ गया दांव, Watch Video
प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत