OMG! बाजार में निकला खतरनाक सांप, बड़ों की निकली चीख, बच्चे खिलौना समझ खेलने लगे, Video में देखें आगे क्या हुआ

Published : Apr 07, 2022, 01:37 PM IST
OMG! बाजार में निकला खतरनाक सांप, बड़ों की निकली चीख, बच्चे खिलौना समझ खेलने लगे, Video में देखें आगे क्या हुआ

सार

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि कुछ बच्चे एक बड़े से खतरनाक सांप (Giant Snake) के साथ खेल रहे हैं। यह सांप कहां से आया और बाजार में कैसे पहुंचा, यह स्पष्ट नहीं हो सका है।   

नई दिल्ली। सांप (Snake) देखकर अच्छे-अच्छे लोगों की हालत खराब हो जाती है। वह भी जब यह सांप अनाकोंडा (Anaconda) या फिर अजगर (Python) हो। मगर बच्चे तो बच्चे होते हैं। उन्हें खतरे का अंदाजा भी नहीं होता, वे मासूमियत से उन्हें भी दोस्त समझकर अपने साथ खेलने के लिए शामिल कर लेते हैं। हालांकि, कई बार यह खतरनाक भी साबित होता है। 

इन दिनों सोशल मीडिया (Social Media) पर ऐसा ही एक वीडियो खूब वायरल (Viral Video) हो रहा है। इस वीडियो में कुछ बच्चे एक बड़े और खतरनाक सांप (Giant Snake) के साथ खेलते दिख रहे हैं। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि यह सांप अजगर है या अनाकोंडा। मगर कुछ यूजर्स दावा कर रहे कि यह अजगर है। 

 

 

सांप को खिलौना समझकर खेल रहे थे बच्चे
बहरहाल, अनाकोंडा हो या फिर अजगर। दोनों ही सांप बेहद खतरनाक होते हैं। इस वीडियो में बच्चे अजगर सांप के साथ खेलते दिख रहे हैं और उन्हें डर बिल्कुल भी नहीं लग रहा। वे उनके साथ ऐसे खेल रहे, जैसे वह अजगर न होकर कोई खिलौना है। इस सांप के आसपास कई बच्चे तो जो उसे घेरकर उसके साथ साथ खेल रहे थे। 

यह भी पढ़ें: मंदिर में चोरी करने पहुंचा चोर अचानक जोर-जोर से रोने लगा, जानें क्यों 

बच्चों को सांप से दूर रहने की सलाह 
यह वीडियो कहां का है यह तो पता नहीं चल सका है, मगर हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया है। इसे अब तक करीब पांच लाख बार देखा जा चुका है। इस वीडियो को देखने के बाद यजर्स बच्चों को इस सांप से दूर रहने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही, सांप को जल्द से जल्द किसी जंगल में छोड़ने को कह रहे हैं, जिससे यह अपनी प्राकृतिक लाइफ जी सके। 

हटके में खबरें और भी हैं..

इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...

तीन दिन से तड़प रहे युवक के गुप्तांग को देखकर डॉक्टर शॉक्ड 

82 साल की ब्रिटिश दादी ने 36 साल के मुस्लिम लड़के से की शादी, फेसबुक पर बोला- I Love You

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार