यूपी से बिहार तक, अजगर का 100 किमी तक का ट्रक सफर वायरल

यूपी से बिहार तक, लगभग 100 किलोमीटर का सफ़र एक विशाल अजगर ने तय किया। खास बात यह है कि यह सफ़र उसने एक ट्रक के इंजन पर छिपकर पूरा किया।

कई जानवर अद्भुत यात्राएँ करते हैं, जैसे प्रवासी पक्षी, हाथी, बाघ, और यहाँ तक कि चींटियाँ भी। लेकिन यूपी से बिहार तक, लगभग 100 किलोमीटर का सफ़र एक विशाल अजगर ने तय किया। खास बात यह है कि यह सफ़र उसने एक ट्रक के इंजन पर छिपकर पूरा किया। यह ट्रक बिहार में सड़क निर्माण के लिए पत्थर ले जा रहा था। इस तरह, यह अजगर किसी को पता चले बिना राज्य की सीमा पार कर गया।

अजगर की यह लंबी यात्रा उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से शुरू होकर बिहार के नरकटियागंज में समाप्त हुई। इस दौरान उसने 98 किलोमीटर की दूरी तय की। ट्रक चालक को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उसके साथ एक अजगर भी सफ़र कर रहा है। 'सच की आवाज न्यूज़ चैनल' नाम के एक्स यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बिहार से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यूपी के कुशीनगर से ट्रक के इंजन में छिपकर अजगर नरकटियागंज पहुंच गया।'

Latest Videos

 

 

जब मजदूर ट्रक से पत्थर उतार रहे थे, तब उन्हें अजगर दिखाई दिया। बोनट खोलने पर, अजगर फंसा हुआ मिला। बाद में, अजगर को ट्रक से निकाला गया। वन विभाग की टीम ने बताया कि अजगर को जंगल में छोड़ दिया जाएगा। 16 घंटे के रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद अजगर को ट्रक के इंजन से निकाला गया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इतनी लंबी यात्रा के बावजूद, अजगर को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। बाद में अजगर को वाल्मीकि नगर के जंगल में छोड़ दिया गया। कुशीनगर, यूपी, सांपों से भरा एक इलाका है।

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब