दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीते दिनों देश के बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही दिल्ली को को मदद करने की अपील की है, इस दौरान ऑक्सीजन, कंटेनर्स, सिलेंडर की मदद मांगी गई है।
दिल्ली । देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। मरीजों को बेड और ऑक्सीजन तक के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। इसी बीच सोमवार सुबह, नारायणा ऑक्सीजन फिलिंग प्लांट से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई, जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर भरवाने के लिए लोगों की लंबी लाइन लगी हुई है। जिसे देखने के बाद व्यवस्था पर सवाल खड़े होने लगे हैं।
सीएम ने भेजी बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी बीते दिनों देश के बड़े उद्योगपतियों को चिट्ठी लिखी है। जिसमें उन्होंने ऑक्सीजन की कमी से जूझ रही दिल्ली को को मदद करने की अपील की है, इस दौरान ऑक्सीजन, कंटेनर्स, सिलेंडर की मदद मांगी गई है।
केंद्र सरकार ने बढ़ाया ऑक्सीजन का कोटा
केंद्र सरकार की ओर से दिल्ली का ऑक्सीजन कोटा बढ़ाया गया है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि दिल्ली को इससे कुछ राहत मिल सकती है। कहा जा रहा है कि सोमवार रात को ही दिल्ली में ऑक्सीजन एक्सप्रेस पहुंचने वाली है, जिसमें करीब 70 टन ऑक्सीजन आ रही है।
एक नजर में जानिए पूरी स्थिति
24 घंटे में आए कुल केस- 22,933
24 घंटे में हुई कुल मौतें- 350
एक्टिव केस की संख्या- 94,592
कुल केस- 10,27,715
अबतक हुई मौतें-14,248