Video : बाबा रामदेव ने दौड़ाई land rover defender, बिहारी टार्जन ने लगाई रेस

Published : Jan 23, 2025, 11:05 PM ISTUpdated : Jan 23, 2025, 11:18 PM IST
Baba Ramdev

सार

बिहारी टार्जन राजा यादव ने बाबा रामदेव को दौड़ में चुनौती दी! देखें वीडियो, किसने मारी बाज़ी, पैदल या डिफेंडर कार?

वायरल न्यूज, raja yadav viral video bihari tarzan race with baba ramdev । सोशल मीडिया पर बिहारी टार्जन राजा यादव का वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह बाबा रामदेव के साथ रेस लगाते नजर आ रहे हैं। बिहारी टार्जन के नाम से मशहूर राजा यादव पिछले कुछ दिनों से बाबा रामदेव के साथ नजर आ रहे हैं. दोनों के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, वे कभी कुश्ती करते दिखते हैं तो कभी चैलेंज लेकर अपनी फिटनेस दिखाकर बाबा रामदेव से मुकाबला करते नजर आ रहे है।

रेंज रोवर कार ड्राइव करते दिखे बाबा  रामदेव, बिहारी टार्जन ने लगाई रेस 
हालिया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें राजा यादव और बाबा रामदेव रेस लगाते दिख रहे हैं। लेकिन यहां पतंजलि के प्रमुख एक लग्जरी एसयूवी डिफेंडर ड्राइव कर रहे हैं, वहीं राजा यादव उसे दौड़कर हराने के लिए पूरा जोर लगा रहे हैं। वीडियो के वायरल होने के बाद लोग इस वीडियो के दीवाने हो रहे हैं।

 सरकारी स्कूल में प्रिंसिपल- फीमेल टीचर का Hug Day, रंगरलियां का वीडियो वायरल



तेजी से वायरल हो रहा बाबा रामदेव का वीडियो

वीडियो को राजा यादव द्वारा इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था, इसे जमकर लाइक, व्यूज और कमेंट्स मिले हैं। इसे को अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। क्लिप में देखा जा सकता है कि, पहले राजा यादव बाबा रामदेव के साथ एसयूवी कार में बैठे नजर आते हैं, इसके बाद वे रेस लगाने लगते हैं। राजा यादव इतना तेज भागते हैं कि वे डिफेंडर को कड़ी टक्कर दे देते हैं।

दादा-दादी का अटूट प्यार: Watch ICU से घर वापसी का दिल छू लेने वाला वीडियो

बिहारी टार्जन को मिल रहीं तारीफें  

इस वीडियो पर यूजर्स ने जमकर रिएक्ट किया है। एक यूजर ने लिखा, ''हमारा भाई टार्जन डिफेंडर कार से आगे है। दूसरे यूजर ने लिखा, ''जलवा है अपने भाई का.'' एक अन्य ने कॉमेंट किया, ''बिहार का मान बढ़ा दिया.'' चौंथे ने लिखा, ''राजा यादव के लिए रिस्पेक्ट।

 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली