महिला ने फ्लैट बेचने को निकाला विज्ञापन, कहा- पूर्व पति को साथ लेने पर मिलेगा डिस्काउंट, रहेगा घर के नौकर जैसा

रियल एस्टेट एजेंट ने घर बेचने के लिए अनोखा ऑफर निकाला है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस विज्ञापन में महिला एजेंट ने घर के साथ-साथ पूर्व पति को भी इस बिक्री में शामिल किया है। महिला का दावा है कि उसका पूर्व पति घर में नौकर जैसा रहेगा। 

नई दिल्ली। अमरीका के फ्लोरिडा से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक रियल एस्टेट एजेंट ने घर बेचने के लिए अजीबो-गरीब दावा ऑफर दिया है। हालांकि, इस एजेंट की ओर से विज्ञापन में दिए गए ऑफर को जानने-सुनने के बाद घर खरीददारों की भीड़ भी लग रही है। 

दरअसल, यह रियल एस्टेट एजेंट एक 43 वर्षीय महिला है और इनका नाम है क्रिस्टल बॉल। उन्होंने अपना पुराना घर बेचने की पेशकश की है और इसके लिए जो ऑफर निकाला वह जानने के बाद आप चौंक जाएंगे। क्रिस्टल ने इस बिक्री में घर के साथ-साथ अपने पूर्व पति को भी शामिल किया है। उन्होंने दावा किया है कि उनका यह पूर्व पति नए खरीददार के लिए खाना पकाएगा और घर की सफाई भी करेगा। 

Latest Videos

सोशल मीडिया पर लिस्टेड किया विज्ञापन 
क्रिस्टल के पास तीन संपत्ति है, जिनमें से एक को उन्होंने बिक्री के लिए विज्ञापन निकाला है। यह विज्ञापन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भी सूचीबद्ध है। इस विज्ञापन में फोटो भी हैं, जिनमें उनके 54 वर्षीय पूर्व पति रिचर्ड चैलो को घर के चारों तरफ अलग-अलग तरीके से पोज देते हुए दिखाया गया है। इसमें रिचर्ड अपनी मजबूत बॉडी का प्रदर्शन भी कर रहे हैं। 

घर की कीमत करीब सात लाख डॉलर 
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस्टल और रिचर्ड की शादी करीब सात साल पहले हुई थी, मगर हाल ही में वे दोनों अलग हो गए हैं। क्रिस्टल ने अपनी इस संपत्ति की बिक्री में रिचर्ड  को भी शामिल किया है। यह प्रापर्टी पनामा बीच सिटी में है और इस फ्लैट में तीन बेडरूम, दो बाथरूम, एक आंगन, पूल और एक हॉट टब भी है। क्रिस्टल के अनुसार, अगर इस प्रापर्टी के साथ कोई ऐसा खरीददार मिला, जो उनके पूर्व पति रिचर्ड को भी साथ में लेता है, तो वह उसे डिस्काउंट भी देंगी। उन्होंने घर की कीमत 6 लाख 99 हजार डॉलर लगाई है और इसमें उनके पूर्व पति भी शामिल हैं। 

महिला ने विज्ञापन में दावा किया है उनके पूर्व पति रिचर्ड को घर के साथ जो भी लेगा वह उसके लिए केयर टेकर के तौर पर रहेंगे। रिचर्ड न सिर्फ घर की साफ-सफाई और खाना बनाने में मदद करेंगे बल्कि, कोई जरूरत पड़ने पर या टूट-फूट के दौरान मरम्मत आदि कार्य कराने में भी सहयोग करेंगे। 

हटके में खबरें और भी हैं..

अभी तो महंगाई शुरू हुई है! रूस-यूक्रेन युद्ध नहीं रूका तो दुनिया में आएगा अकाल 

बीयर पीने वालों आप भी मनाइए रूस और यूक्रेन का युद्ध जल्दी निपट जाए, वरना

गरीब पिता की मजबूरी! एंबुलेंस ने मांगी मोटी रकम तो बाइक पर 90 किमी ले गया बेटे का शव 

पारा पहुंचा 40 पार तो महिला ने गैस बचाते हुए कार की बोनट पर पकाई रोटी

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts