रिटायरमेंट के बाद कार बना आशियाना: 90 घंटे काम की बात को कपल ने दिखाया ठेंगा

Published : Jan 15, 2025, 09:55 AM IST
रिटायरमेंट के बाद कार बना आशियाना: 90 घंटे काम की बात को कपल ने दिखाया ठेंगा

सार

रिटायर्ड कपल ने कार में रहकर L&T चेयरमैन के 90 घंटे काम की अपील को अनोखे अंदाज में नकारा। दक्षिण भारत की यात्रा पर निकले इस जोड़े ने कार को ही अपना घर बना लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।

हाल ही में L&T चेयरमैन एस एन सुब्रह्मण्यन ने युवाओं से हफ्ते में 90 घंटे काम करने की अपील की थी, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मच गया। आनंद महिंद्रा जैसे बड़े बिजनेसमैन भी इसके खिलाफ बोलने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स ने मौका देखकर L&T चेयरमैन की जमकर खिंचाई की। 

इसी बीच, एक्स पर एक रिटायर्ड कपल का वीडियो वायरल हो गया, जो अपनी कार में रहकर जिंदगी बिता रहे हैं। वीडियो शेयर करते हुए 'लॉर्ड इम्मी कांट' ने लिखा, 'रिटायरमेंट के बाद के अपने शानदार प्लान्स के साथ ये कपल L&T चेयरमैन और मूर्ति सर को अकेला छोड़ रहे हैं। ये लोग शादीशुदा जिंदगी को फिर से शानदार बना रहे हैं।' 

 

 

वीडियो में एक रिटायर्ड कपल को दिखाया गया है, जिन्होंने दक्षिण भारत की कार यात्रा पर जाने का फैसला किया। यात्रा के दौरान, दोनों कार में ही सोते, खाना बनाते और बाकी काम करते हैं। वीडियो में उन्हें एक पार्क में खाना बनाते हुए दिखाया गया है। वे कार में लगे गैस स्टोव पर खाना बनाते हैं। पोस्ट में बताया गया है कि इस कपल का लाइफस्टाइल L&T चेयरमैन के विचारों से बिल्कुल अलग है और ये लोग दिन भर काम करते हैं। 

इससे पहले Infosys के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने भी युवाओं को हफ्ते में कम से कम 70 घंटे काम करने की सलाह दी थी, जिस पर काफी विवाद हुआ था। इसके बाद L&T चेयरमैन ने 90 घंटे काम करने की बात कही। दोनों के बयानों पर सोशल मीडिया पर खूब बहस हुई और कई मीम्स भी वायरल हुए। 

PREV

Recommended Stories

भारत की इस बात पर हैरान US फाउंडर, पोस्ट कर पूछा- भाई, कोई कारण तो बता दो!
रोज 40 मिनट पहले ऑफिस आने पर महिला को कंपनी ने नौकरी से निकाला