पत्नी का अनोखा सब्जी गाइड, रिटा. IFS पति के लिए बनाया खास नुस्खा

Published : Apr 30, 2025, 11:52 AM IST
पत्नी का अनोखा सब्जी गाइड, रिटा. IFS पति के लिए बनाया खास नुस्खा

सार

रिटायर्ड आईएफएस अफसर की पत्नी ने सब्जी खरीदने का अनोखा गाइड बनाया, सोशल मीडिया पर वायरल। नोट में सब्जियों की क्वालिटी, मात्रा, और साइज चुनने के टिप्स दिए गए हैं।

ब्जी मंडी से अच्छी सब्जियां चुनना कई लोगों के लिए मुश्किल काम होता है। अक्सर दुकानदार ऐसे मौकों का फायदा उठाकर अनजान लोगों को बेवकूफ बना देते हैं। खैर, एक रिटायर्ड आईएफएस अफसर की पत्नी ने अपने पति के लिए एक गाइड बनाकर इस समस्या का हल निकाला है, ताकि वो आसानी से अच्छी सब्जियां चुन सकें।

रिटायर्ड आईएफएस अफसर मोहन परगाईं ने अपनी पत्नी द्वारा बनाया गया सब्जी खरीदने का गाइड सोशल मीडिया पर शेयर किया। हाथ से लिखा हुआ ये डिटेल्ड नोट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक गाइड की तरह लिखे इस नोट में सब्जियां कैसे चुननी हैं, उनकी मात्रा, क्वालिटी, ब्रांड, इन सबके बारे में डिटेल में बताया गया है। नोट में टमाटर खरीदते समय ध्यान रखने वाली बात ये बताई गई है कि पीले और लाल रंग के टमाटर चुनने चाहिए और सड़े हुए या छेद वाले टमाटर नहीं लेने चाहिए। 

नोट में ये भी बताया गया है कि मीडियम साइज के आलू लेने चाहिए। इसके अलावा, मिर्च, पालक, प्याज जैसी सब्जियों का सही आकार और साइज चुनने में मदद करने के लिए पत्नी के गाइड में ड्रॉइंग भी शामिल हैं। सोशल मीडिया पर ये नोट तेजी से वायरल हो गया। कई लोगों ने अफसर की पत्नी की तारीफ की, उन्होंने इतने डिटेल में ध्यान दिया और मजेदार तरीके से जानकारी दी। कुछ लोगों ने कहा कि वो इस नोट को भविष्य के लिए बुकमार्क कर रहे हैं और पूरे गाइड का इंतजार कर रहे हैं। कुछ लोगों ने मजाक में कहा कि अगर उनके पति इस नोट के हिसाब से सामान नहीं खरीद पाए तो मामला बिगड़ जाएगा।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video