
नई दिल्ली। बच्चे-बूढ़े एक समान। यह कथन बेहद पुराना मगर सौ प्रतिशत आजमाया हुआ और सच है। बूढ़ों और बच्चों में कई समानताएं होती हैं। दोनों में सीखने की ललक रहती है और उन्हें संग मौज-मस्ती के लिए किसी भी तरह के अच्छे दोस्त की जरूरत होती है। कई बार उम्र की वजह से मासूमियत में वे जो कर जाते हैं, वह दूसरों के लिए खुशी और मुस्कान लाने वाली होती है। आगे जो हम बता रहे हैं, उसे पढ़ने और वीडियो देखने के बाद शायद आप इस बात से सहमत भी होंगे।
सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इन दिनों एक वीडियो तेजी से वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें 80 वर्ष के एक बुजुर्ग वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा (virtual assistant alexa) से बात कर रहे हैं। अधिक उम्र की वजह से वह कई शब्दों का उच्चारण सही नहीं कर पा रहे और आवाज लटपटा रही है, जिसका अर्थ एलेक्सा अपने हिसाब से निकालती है। ऐसे में बुजुर्ग का रिएक्शन और जवाब देखने लायक होता है।
केनेथ केनी जेरी (Kenneth Kenny Jary) नौ सेना के रिटायर अधिकारी (Retired Navy Officer) है। वह टिकटॉक (Tiktok) पर मजेदार वीडियो बनाकर शेयर करते हैं। इसमें जो वीडियो वे बनाते हैं वह फनी और अवेयरनेस यानी जागरुकता वाला होता है। वह इसके लिए नई-नई तकनीकों से जुड़े वीडियो भी शेयर करते हैं।
मेरे लिए सॉसेज और पेपरोनी पिज्जा अच्छा है या नहीं
हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे वर्चुअल असिस्टेंट एलेक्सा से बात कर रहे हैं। जेरी एलेक्सा से बातचीत शुरू करते हैं, मगर सवाल पूछने से पता नहीं क्यों झिझक रहे हैं। हालांकि, कुछ समय बाद वह एलेक्सा से सॉसेज और पेपरोनी पिज्जा के बारे में सवाल करते है। जेरी पूछते हैं कि क्या ये स्वास्थ्य के लिए अच्छे हैं। कोई जवाब नहीं मिलने पर वह फुसफुसाते हुए कहते हैं- शायद वह इसे सुनना नहीं चाहती।
यूजर्स ने दिए मजेदार कमेंट
जेरी एक बार फिर एलेक्सा से कहते हैं कि उन्हें खरीददारी की लिस्ट नहीं चाहिए। एलेक्सा ने लिस्ट हटा दी, तो वह इसे थैक्यू बोलते हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर kindakindco अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो देखने के बाद यह यूजर्स के चेहरे पर मुस्कान ला रहा है। इसे बीते 24 घंटे में 9 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा- यह क्यूटेस्ट वीडियो है यानी अब तक का सबसे प्यारा वीडियो। वहीं, एक यूजर ने लिखा- सर, सॉसेज और पेपरोनी पिज्जा आपके लिए बहुत अच्छे हैं। एलेक्सा को कुछ नहीं पता होता।
बीयर पीने वालों आप भी मनाइए रूस और यूक्रेन का युद्ध जल्दी निपट जाए, वरना
गरीब पिता की मजबूरी! एंबुलेंस ने मांगी मोटी रकम तो बाइक पर 90 किमी ले गया बेटे का शव
पारा पहुंचा 40 पार तो महिला ने गैस बचाते हुए कार की बोनट पर पकाई रोटी
इंतजाम देख यूजर बोले- वाह..हम हैं जुगाड़ किंग, बारातियों को नाचने से नहीं रोक सकी लू