महिला विधायक ने की अश्लील हरकतें, सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट किया वीडियो, यूजर्स भड़के तो दिया ये जवाब

Published : Jul 07, 2022, 04:40 PM IST
महिला विधायक ने की अश्लील हरकतें, सोशल मीडिया पर खुद पोस्ट किया वीडियो, यूजर्स भड़के तो दिया ये जवाब

सार

एक अमरीकी महिला विधायक का अश्लील हरकतें करते वीडियो वायरल हो रहा है। टियारा मैक नाम की महिला विधायक सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी हैं और अमरीका के रोड आइलैंड डिस्ट्रिक-6 की रिप्रेजेंटेटिव स्टेट सीनेटर हैं। सोशल मीडिया पर उनकी हरकतों की आलोचना हो रही है। 

नई दिल्ली। जनप्रतिनिधि देश, समाज और लोगों की भलाई के लिए होता है। उसका पहला कर्त्तव्य यही है। मगर 28 साल की एक महिला विधायक ने पहले तो अश्लील हरकतें कीं। इसके बाद उसका वीडियो भी बनाया और फिर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सार्वजनिक तौर पर अश्लीलता फैलाने जैसी गंदी हरकत की। बाद में जब महिला विधायक से यूजर्स ने सवाल पूछा तो वह भड़क गई। 

इस महिला विधायक का नाम है टियारा मैक। वह सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी से जुड़ी हैं और अमरीका के रोड आइलैंड डिस्ट्रिक-6 की रिप्रेजेंटेटिव स्टेट सीनेटर हैं। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टिकटॉक पर हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वह बिकिनी पहने हुए डांस कर रही हैं और साथ ही अश्लील हरकतें भी करती नजर आ रही हैं। 

महिला विधायक ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा- ध्यान आकर्षित करने की कोशिश 
यही नहीं, वीडियो के कैप्शन में भी टियारा मैक ने लिखा, ब्लॉक आइलैंड पर जनता का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश करती बहादुर सीनेटर। इसके बाद उन्होंने कैमरे पर कहा, वोट सीनेटर टियारा मैक। इस वीडियो में अश्लील हरकतों को देखने के बाद यूजर्स हैरान हो गए। उन्होंने इस वीडियो के लिए टियारा को खूब खरी-खोटी सुनाई और एक विधायक के तौर पर अश्लीलता फैलाने के लिए उनकी आलोचना भी की। 

 

 

यूजर ने कहा- अब मत कहना इस देश में महिलाओं की इज्जत नहीं होती 
कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, इस वीडियो को देखने के बाद मैं आपकी यह शिकायत कभी नहीं सुनना चाहूंगा कि देश में महिलाओं की इज्जत नहीं होती। यूजर्स के गुस्से का भी टियारा मैक पर कोई असर नहीं पड़ा और वे अपनी हरकतों को सही ठहराती रहीं। इसके लिए उन्होंने एक और वीडियो पोस्ट किया। उन्होंने जवाब में कहा, हनी बेबी ऐसा नहीं है। मेरे पास आइवी लीग की डिग्री है और मैं स्टेट सीनेटर पद पर हूं। मेरे पहनावे से इसका कोई लेना-देना नहीं है और न ही इससे कि मैं क्या कर रही हूं।  

हटके में खबरें और भी हैं..

नौकरी हासिल करने के लिए युवक ने आजमाया अजीबो-गरीब तरीका, Zomato ने कहा- यह अच्छी बात नहीं

दिल्ली के युवक ने पैंगोंग झील पर कुछ इस अंदाज में खिंचवाई फोटो..यूजर्स ने दिए ऐसे रिएक्शन

महिला ने बच्चे को दिया जन्म, लंबाई और वजन जानकर हर कोई है दंग  

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार