Russia Ukraine Conflict: बम धमाकों और गोलियों की गड़गड़ाहट के बीच सुनाई दे रहीं सिर्फ चीखें और रोने की आवाजें

रूस के हमले के बाद यूक्रेन (Russia Ukraine War) में हर तरफ चीखने-चिल्लाने का शोर सुनाई देने लगता है। लोगों के चेहरे पर डर और दहशत साफ देखी जा सकती है। सबसे खराब स्थिति बच्चों और बुजुर्गों की हो रही है। 

नई दिल्ली। रूस की ओर से गुरुवार को यूक्रेन पर किए गए हमले की शुरुआत के बाद हर तरफ हलचल मची हुई है। यूक्रेन में हर जगह अफरा-तफरी का माहौल है। लोग घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। शहर से बाहर निकलने की होड़ में सड़कों पर लंबा जाम लगा है। गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हुई हैं। यही नहीं, पेट्रोल पंपों पर भी भीड़ लगी हुई है। बैंकों और एटीएम में नकदी का संकट गहरा गया है। डिपार्टमेंटल स्टोरों पर खाने-पीने और जरूरी सामानों की किल्लत हो रही है। 

यूक्रेन में हर थोड़ी देर पर बमों के धमाके, गोलियों की तड़तड़ाहट और लड़ाकू विमानों की गड़गड़ाहट सुनाई दे रही है। जैसे ही इनकी आवाजें आती हैं, लोग कांप जाते हैं। हर तरफ चीखने-चिल्लाने का शोर सुनाई देने लगता है। लोगों के चेहरे पर डर और दहशत साफ देखी जा सकती है। सबसे खराब स्थिति बच्चों और बुजुर्गों की हो रही है। इन्हें संभालना और एक जगह से दूसरी जगह ले जाना मुश्किल साबित हो रहा है। ऐसे में लोग एक-दूसरे को ढांढस बंधा रहे हैं। 

Latest Videos

 

 

बता दें कि गुरुवार, 24 फरवरी को रूस ने यूक्रेन पर हमले का ऐलान कर दिया। रूस के हमले से सबसे ज्यादा प्रभावित शहर कीव, लुहांस्क, खार्किव, कीएफ, दोनस्क, निप्रो और खेयत्यक हैं। यहां पुलिस और सुरक्षा कर्मी इमारतों को खाली करा रहे हैं और लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर ले जा रहे हैं। कुछ लोग अपने वाहनों से ही सुरक्षित जगहों के लिए निकल रहे हैं। अफरा-तफरी के माहौल के बीच सड़कों पर जाम लग रहा है। पेट्रोल पंपों पर गाड़ियों की लंबी कतारें लगी हैं। रेलवे और मेट्रो स्टेशन, बस स्टैंड, डिपार्टमेंटल स्टोर्स पर भी लोगों की भीड़ लगी हुई है। 

 

 

जिन लोगों को वाहन नहीं मिल रहे, वे पैदल ही बच्चों और बुजुर्गों को कंधे पर उठाए सुरक्षित जगहों की ओर जा रहे हैं। खाने-पीने की सामानों की किल्लत होने से भूख-प्यास का संकट भी दिखाई दे रहा है। हर तरफ विस्फोटों की वजह से काले धुएं का गुबार देखा जा रहा है। रूसी सैनिक पैराशूट के जरिए शहरों में प्रवेश कर रहे हैं। 

यह भी पढ़ें
Russia Ukraine war: प्लीज मेरे बेटे की हेल्प करें, कोविड में पति को खो चुकी हूं, वहां -5 डिग्री टेम्परेचर है
Russia Ukraine war: रूस के हमलों से यूक्रेन में मची तबाही, खून से लथपथ हुए लोग, जान बचाने को छोड़ रहे घर
Russia Ukraine war:रोते-रोते सो गए धमाकों से डरे-सहमे मासूम; युद्ध रोकने की मार्मिक अपीलें; देखें 10 तस्वीरें

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh