काम की खबर: बैंक की छुट्टी होने पर भी लेट नहीं होगी सैलरी, RBI ने किया बदलाव, वक्त से कटेगी EMI

अभी NACH की सुविधा केवल उन दिनों में मिलती थी, जब बैंक का वर्किंग डे होता है। लेकिन अब 1 अगस्त से यह सुविधा सभी सातों दिन उपलब्ध होगी।

नई दिल्ली. बैंक की छुट्टी होने पर क्या आपकी सैलरी टाइम से नहीं आती? एक या दो दिन लेट हो जाती है? अब आरबीआई ने ऐसा बदलाव किया है कि साल के सभी दिन, भले ही छुट्टी हो, लेकिन आपकी सैलरी, पेंशन सभी तय दिन ही आएंगे। आरबीआई ने नेशनल ऑटोमेटेड क्लियरिंग हाउस (एनएसीएच) की सुविधा में अहम बदलाव किया है। 1 अगस्त से इसका फायदा मिलना शुरू हो जाएगा।

NACH क्या है?

Latest Videos

NACH एक ट्रांसफर सुविधा है, जो एक से कई जगहों पर एक साथ क्रेडिट ट्रांसफर करता है। जैसे कि ब्याज, वेतन, पेंशन, बिजली, गैस, टेलीफोन, पानी की किश्तों के साथ दूसरी ईएमआई का भुगतान किया जाता है।

RBI ने कहा कि NACH बड़ी संख्या में लोगों का फायदा पहुंचा रहा है। ये एक लोकप्रिय और प्रमुख डिजिटल मोड के रूप में उभरा है। COVID-19 के दौरान समय पर और पारदर्शी तरीके से सरकारी सब्सिडी के ट्रांसफर में भी मदद करता है। 

अभी क्या सिस्टम था?

अभी NACH केवल उन दिनों में होता है जब बैंक का वर्किंग डे होता है। लेकिन अब 1 अगस्त से यह सुविधा सभी सातों दिन उपलब्ध होगी। आरबीआई ने कहा, अभी NACH केवल उन दिनों में उपलब्ध है जब बैंक की छुट्टी नहीं होती है। कस्टरमों के हित में अब ये फैसला लिया गया है कि ये सुविधा 1 अगस्त 2021 से पूरे वर्ष के सभी दिनों में ये काम करेगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
भारत की इस हाइपरसोनिक मिसाइल से कापेंगे चीन और पाकिस्तान, जानें क्या है इसमें खास
मंत्री कैलाश गहलोत ने छोड़ी आम आदमी पार्टी, अरविंद केजरीवाल को लिखी चिट्ठी भी आई सामने
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?