वायरल न्यूज, samay raina indias got latent pakistan talent got viral । पाकिस्तानी अक्सर भारत के शो की नकल करते हैं, हालांकि वे इसके इर्द-गिर्द भी नहीं पहुंच पाते हैं। हाल ही में इंडिया के फेमस कॉमेडियन समय रैना के शो India’s Got Latent की कॉपी करके पड़ोसी देश में "टैलेंट गॉट पाकिस्तान" की शुरुआत की गई है। हालांकि इसका स्तर कहीं से भी भारतीय शो को नहीं छू पाता है। वहीं इसके कंटेस्टेंट ही शो और उसके जज को आइना दिखा देते हैं।
हाल ही में "टैलेंट गॉट पाकिस्तान" के लाइव शो के दौरान एक कंटस्टेंट ने जज को ही खरी खोटी सुना दीं। इसके बाद इस शो को लेकर सोशल मीडिया पर बहस भी छिड़ गई। बता दें कि यूट्यूबर समय रैना का स्टेंडअप कॉमेडी शो "इंडियाज़ गॉट लेटेंट" पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी लोकप्रिय है, इस शो में विनर को अच्छी खासी रकम दी जाती है। अब पड़ोसी मुल्क में भी इस तर्ज पर "टैलेंट गॉट पाकिस्तान" शुरु किया गया है। अब इस शो में प्राइज मनी को लेकर बखेड़ा खड़ा हो गया है।
अब वायरल हो रहे क्लिप में, एक कंटस्टेंट अपने परफॉरमेंस के दौरान प्राइज मनी को इंडीकेट करते हुए कहता है। "यदि आप समय रैना के शो को कॉपी कर रहे हैं, तो पुरस्कार राशि की भी नकल क्यों नहीं करते?" इस पर यहां मौजूद ऑडियंस भी कॉमेडियन का सपोर्ट कर देती है। वहीं इसके जवाब में जज ने जवाब दिया, "भारत की इकॉनामी भी देखो।" अभी तो हमने शो की प्राइज मनी का खुलासा भी नहीं किया है।
सोशल मीडिया पर अब इसको लेकर खूब मीम्स बनाए जा रहे हैं। वहीं नेटीजन्स ने पाकिस्तान की बखिया उधेड़ते हुए कहा कि बेटा ये हिंदुस्तान है, यहां कॉमेडियन की कमाई तुम्हारे पाकिस्तान के इकॉनामी से बड़ी है।
ये भी पढ़ें-
Pushpa 2: झुकेगा नहीं साला ! अल्लू अर्जुन के लिए दीवानगी, एक ने तो...