शाहरुख के गाने छम्मक छल्लो पर शेख ने किया ऐसा डांस की किंग खान भी हो जाएंगे फेल- देखें वीडियो

Published : Jan 26, 2024, 12:05 PM ISTUpdated : Jan 26, 2024, 01:02 PM IST
man-dances-on-Shahrukh-Khan-chammak-challo-song-goes-viral

सार

इंडियन वेडिंग के कई सारे वायरल वीडियो आपने सोशल मीडिया पर देखे होंगे, लेकिन इन दिनों सऊदी अरब की एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें एक शख्स शाहरुख खान को टक्कर देता उनके गाने पर डांस करता नजर आ रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क: बॉलीवुड सॉन्ग की पापुलैरिटी कितनी है यह तो हम सभी जानते हैं। हर पार्टी में बॉलीवुड के आइटम नंबर जरूर प्ले किए जाते हैं। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में बॉलीवुड गाने मशहूर है। इसी कड़ी में सऊदी अरब की शादी का एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें शेखों से भारी पार्टी में एक शेख शाहरुख खान के गाने छम्मक छल्लो पर डांस करता नजर आ रहा है और उनके मूव्स देखकर आप भी कहेंगे कि यह तो एसआरके को भी टक्कर दे रहे हैं...

शाहरुख को टक्कर देता शेख

इंस्टाग्राम पर riyadhconnect नाम से बने पेज पर सऊदी अरब की शादी का एक वीडियो शेयर किया गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि चारों तरफ आपको शेख नजर आ रहे होंगे। इस बीच ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस पहने एक शेख ने शाहरुख खान के गाने वॉना बी माय छम्मक छल्लो पर बेहतरीन डांस किया और उनके मूव्स देखकर आप भी कहेंगे कि यह तो शाहरुख खान को भी टक्कर दे रहे हैं। वहीं, इनके एक्सप्रेशन भी कमाल के हैं। बता दें कि यह गाना शाहरुख खान और करीना कपूर की मूवी रावन का है, जिसमें दोनों ने बेहतरीन डांस किया था और यह शेख उन्हीं के हुक स्टेप को कॉपी करते नजर आ रहा है।

 

 

यूजर्स बोले भारतीय संगीत की यही ताकत

सोशल मीडिया पर शेख का छम्मक छल्लो पर डांस करता हुआ यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा और 6 लाख से ज्यादा लोग इसे लाइक कर चुके हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि यह भारतीय संगीत की ताकत है। तो एक यूजर ने लिखा कि इस शेख को तो बॉलीवुड में आकर ट्राई करना चाहिए। इसी तरह से कई यूजर्स ने इस शेख की तारीफ की, तो कई ने इन्हें ट्रोल भी किया। खैर जो भी हो शेख का इस तरह से शादी में शाहरुख के गाने पर डांस करना सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है।

और पढ़ें- गणतंत्र दिवस की परेड में खास पगड़ी पहने नजर आए पीएम मोदी, भगवान राम से है कनेक्शन

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

आधी रात कस्टमर ने किया इनकार, डिब्बा खोलकर खुद खाने बैठ गया ज़ोमैटो डिलीवरी बॉय-Video Viral
दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़