वैज्ञानिक इंसानों के लिए ऐसे टी-शर्ट का विकसित करने का दावा किया है, जो हमारी हार्ट बीट सुनने में सक्षम हैं। यह टी-शर्ट हार्ट से जुड़े संबंधी सभी जानकारियों को रियल टाइम में बताएगी। यह विशेष टी-शर्ट ओकोस्टिक फैब्रिक से बनी है। मानव शरीर में यह माइक्रोफोन की तरह काम करती है। यह टी-शर्ट पहनते ही आवाज निकलेगी और इस आवाज को मैकेनिकल वाइब्रेशन में बदल देगी।
नई दिल्ली। दुनियाभर के वैज्ञानिक रोज-रोज कोई न कोई रिसर्च करते रहते हैं। इसी दौरान वैज्ञानिक कोई ऐसा आविष्कार करते हैं, जो आम जन जीवन को प्रभावित करते हैं। वहीं, अब वैज्ञानिक इंसानों के लिए ऐसे टी-शर्ट का विकसित करने का दावा किया है, जो हमारी हार्ट बीट सुनने में सक्षम हैं। यह टी-शर्ट हार्ट से जुड़े संबंधी सभी जानकारियों को रियल टाइम में बताएगी।
वैज्ञानिकों का दावा है कि यह विशेष टी-शर्ट ओकोस्टिक फैब्रिक से बनी है। मानव शरीर में यह माइक्रोफोन की तरह काम करती है। यह टी-शर्ट पहनते ही आवाज निकलेगी और इस आवाज को मैकेनिकल वाइब्रेशन में बदल देगी। इसके बाद इलेक्ट्रिक सिग्नल में तब्दील कर देगी।
कैसे पूरी होती है पूरी प्रक्रिया
यह प्रक्रिया उसी तरह जैसे कान सुनते हैं। इसे पहनने वाला व्यक्ति अपने दिल और श्वसन तंत्र की स्थिति को लगातार आरादायक रियल टाइम तथा लंबे समय तक निगरानी कर सकता है। इस टी-शर्ट का कपड़ा पीजोइलेक्ट्रिक मेटेरियल से तैयार किया गया है। यह मुड़ने पर इलेक्ट्रिक सिग्नल की तरह काम करता है। यह साउंड वाइब्रेशन को इलेक्ट्रिक सिग्नल में तब्दील कर देगा।
टी-शर्ट को पहनने वाले की दिल की धड़कन
रोड आइलैंड स्कूल ऑफ डिजाइन और एमआईटी के इंजीनियर्स के अनुसार टी-शर्ट को पहनने वाले की दिल की धड़कन की विशेषताओं का पता लग सकता है। हालांकि, फिलहाल इसकी कीमत तय नहीं की गई है। शोध टीम से जुड़े वेई यान के अनुसार, टीशर्ट में इस्तेमाल की गई फैब्रिक इंसान की स्कीन के साथ इंटरफेस कर सकता है।