Published : Jan 22, 2023, 02:00 PM ISTUpdated : Jan 22, 2023, 02:22 PM IST
ट्रेंडिंग डेस्क. ब्रह्मांड रहस्यों से भरा हुआ है, इसमें पृथ्वी व जीवन की उत्पत्ति का हर रहस्य छिपा हुआ है। हाल ही में साइंटिस्ट्स को अंतरिक्ष में मौजूद एक आकाशगंगा से ऐसा सिग्नल मिला है, जिसने उन्हें हैरान कर दिया है।
टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च की पुणे स्थित सबसे बड़ी टेलीस्कोप Giant Metrewave Radio Telescope की मदद से इन सिग्नल्स को पकड़ा गया है। ये सिग्नल जिस गैलेक्सी से आए हैं वो लगभग 9 अरब प्रकाश वर्ष दूर है। ऐसे में ये सिग्नल किसी गैलेक्सी से मिला अबतक का सबसे लंबी दूरी का रेडियो सिग्नल है।
25
एलियंस ने नहीं भेजा तो किसने भेजा?
इस सिग्नल पर रिसर्च कर रहे साइंटिस्ट अर्णब चक्रवर्ती ने कहा कि इस सिग्नल पर खोज करना 8.8 खरब वर्ष पीछे देखने जैसा होगा। हमें लगता है कि ये किसी एलियन ने नहीं बल्कि स्टार बनाने वाली आकाशगंगा (गैलेक्सी) से आया है। इस गैलेक्सी का नाम SDSSJ0826+5630 है।
35
सिग्नल का है ये नाम
साइंटिस्ट्स ने आगे बताया कि ये रेडियो सिग्नल एक निश्चित वेवलेंथ का था ,जिसे हम '21 सेंटीमीटर' कहते हैं। वहीं वैज्ञानिकों ने ये भी बताया कि प्रकाश वर्ष (lightyear) बेहद लंबी दूरियों को मापने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। अंतरिक्ष में दूरी प्रकाश वर्ष द्वारा मापी और चिन्हित की जाती है। एक प्रकाश वर्ष लगभग 95 खरब किलोमीटर का होता है।
45
इसे कहते हैं हाइड्रोजन लाइन
इस सिग्नल को हाइड्रोजन लाइन भी कहा जाता है जो स्पेक्ट्रल रेडिएशन वाली इलेक्ट्रोमैग्नेटिक रेडिएशन है, जिसकी फ्रीक्वेंसी 1420 होती है।
55
खुलेंगे ब्रह्मांड के नए रहस्य
इस सिग्नल के मिलने का साफ मतलब है कि अब साइंटिस्ट्स के सामने ब्रह्मांड के और भी कई रहस्य खुलने वाले हैं। साइंटिस्ट्स और इस खोज पर काम कर रही पूरी टीम इसे लेकर काफी उत्सुक है।