111 साल के व्यक्ति ने खोला राज, बताया- क्या खाकर इतने सालों से जिंदा हैं

Published : May 25, 2021, 11:04 AM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:38 AM IST
111 साल के व्यक्ति ने खोला राज, बताया- क्या खाकर इतने सालों से जिंदा हैं

सार

डेक्सटर क्रूगर के नर्सिंग होम मैनेजर मेलानी कैल्वर्ट ने बताया कि क्रूगर अपनी आत्मकथा लिख ​​रहे हैं। उनका दिमाग बहुत तेज है और वे एक खुश रहने वाले इंसान हैं। उनकी याददाश्त एक 111 साल के व्यक्ति के हिसाब से अद्भुत है।

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के अब तक के सबसे उम्रदराज व्यक्ति ने 111 साल से अधिक जीवित रहने के राज का खुलासा हुआ है। डेक्सटर क्रूगर ने एक इंटरव्यू में कहा कि चिकन का दिमाग खाना उनके लिए बहुत फायदेमंद रहा। वो हफ्ते में एक दिन चिकन जरूर खाते हैं।

उन्होंने कहा,  चिकन का सिर होता है और वहां एक दिमाग होता है। ये खाने में बहुत स्वादिष्ठ होता है। क्रूगर ने कहा कि उनको लगता है कि यही चिकन का दिमाग खाना उनकी लंबी उम्र का राज है।

क्रूगर का 74 साल का बेटा है
क्रूगर के 74 साल के बेटे ग्रेग ने भी लंबी उम्र के लिए अपने पिता की जीवनशैली को श्रेय दिया। बेटे ने बताया कि पिता का जन्म प्रथम विश्वयुद्ध से पहले हुआ था। 

 

 

नर्सिंग होम मैनेजर मेलानी कैल्वर्ट ने बताया कि क्रूगर अपनी आत्मकथा लिख ​​रहे हैं। उनका दिमाग बहुत तेज है और वे एक खुश रहने वाले इंसान हैं। उनकी याददाश्त एक 111 साल के व्यक्ति के हिसाब से अद्भुत है।

ऑस्ट्रेलिया के सबसे उम्रदराज व्यक्ति हैं क्रूगर
द ऑस्ट्रेलियन बुक ऑफ रिकॉर्ड्स के संस्थापक जॉन टेलर ने पुष्टि की कि क्रूगर अब तक के सबसे उम्रदराज ऑस्ट्रेलियाई व्यक्ति बन गए हैं। 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार