कुछ ही देर पहले जन्मे छोटे भाई के लिए बच्चा लाया था गिफ्ट, देखिए अस्पताल में क्या किया उसके साथ

Published : Oct 25, 2022, 05:48 PM IST
कुछ ही देर पहले जन्मे छोटे भाई के लिए बच्चा लाया था गिफ्ट, देखिए अस्पताल में क्या किया उसके साथ

सार

इंटरनेट पर यूजर्स उस बच्चे की तारीफ कर रहे हैं, जिसने कुछ ही देर पहले इस दुनिया में कदम रखने वाले अपने भाई को अपनी पसंदीदा चीज गिफ्ट में दे दी। छोटे भाई के प्रति बच्चे का प्यार यूजर्स को भावुक कर रहा है। 

ट्रेंडिंग डेस्क। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक बच्चे का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने नवजात भाई के प्रति अपने मनमोहक और प्यारभरे हावभाव प्रदर्शित करता दिख रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि बच्चा अपने नवजात भाई को एक खास तोहफा दे रहा है। यह शानदार वीडियो आपके दिल में बच्चे के प्रति प्यार का भाव जगाने और चेहरे पर मुस्कुराहट लाने के लिए काफी है। 

इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए इस वीडियो के साथ कैप्शन लिखा है, सबसे प्यारा पल। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही क्लिप शुरू होती है, सीन अस्पताल के एक कमरे का है, जहां एक बच्चा अपनी मां और उस नवजात भाई के बेड के किनारे पर खड़ा है, जो कुछ समय पहले इस दुनिया में आया है। वीडियो के साथ लिखे कैप्शन में देखा जा सकता है कि बच्चा ऐलान करता है कि उसके पास अपने छोटे भाई को देने के लिए एक गिफ्ट है। इसके बाद वह जल्दबाजी में एक स्टिकर निकालता है और उसका रैपर बच्चे के नवजात बच्चे के कपड़े पर रख देता है। 

 

 

बच्चा पहले यह स्टिकर बच्चे के गाल पर लगाने की कोशिश करता है, मगर उसकी मां उसे ऐसा करने से रोक देती है, जिसके बाद वह इस रैपर को नवजात शिशु के कपड़े पर रख देता है और बच्चे के माथे पर किस करने के बाद पास में रखे सोफे पर जाकर बैठ जाता है। बच्चा यह भी बताता है कि वह अपने छोटे भाई को पसंद करता है। कुछ घंटे पहले पोस्ट यह वीडियो एक लाख से अधिक बार देखा जा चुका है और इसे देखने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है। 

अच्छे दिलवाले इस बच्चे की यूजर्स कर रहे तारीफ 
इस वायरल वीडियो क्लिप को साढ़े आठ हजार से अधिक यूजर्स ने पसंद किया है और सैंकड़ों यूजर्स ने इस पर मजेदार तथा भावुक कर देने वाले कमेंट पोस्ट किए हैं। एक यूजर ने लिखा, यह सबसे अच्छे वीडियो में से एक है। मुझे उस छोटे बच्चे की फुसफुसाहट पसंद है। दूसरे यूजर ने लिखा, वाकई बहुत प्यारा लड़का है। वह कितने अच्छे दिल का है। तीसरे यूजर ने लिखा, वह अभी से अपने नए भाई के लिए गिफ्ट ला रहा है और उसे पसंद कर रहा है। उसकी  मुस्कान भी काफी अच्छी है। यह बच्चा गिफ्ट की तरह ही कीमती है। 

खबरें और भी हैं.. 

अब भी होती है ऐसी पढ़ाई, कबूतर.. खरहा.. गमला पढ़ते बच्चे के हावभाव देख यूजर्स ने पूछा- हाउज द जोश 

सीट बेल्ट पहनना कितना जरूरी है, यह बात इस गधे को भी समझ में आ गई होगी, जरूर देखिए वीडियो 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

दूसरी मंजिल पर सो रही लड़की का चुराया हार, CCTV में कैद हुआ चोर का जुगाड़
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video