Viral Video में देखिए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की सबसे बड़ी बेइज्जती, वो भी एकदम LIVE

Published : Apr 05, 2022, 07:29 PM ISTUpdated : Apr 05, 2022, 08:26 PM IST
Viral Video में देखिए पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की सबसे बड़ी बेइज्जती, वो भी एकदम LIVE

सार

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान (Pakistan Prime Minister Imran Khan) को एक लाइव टीवी शो (Live TV show) के दौरान याकूब कुरैशी (yaqub quraishi) नाम के फोन कॉलर ने जबरदस्त तरीके से लताड़ लगा दी। याकूब पूरे पाकिस्तान (Pakistan) के सामने इमरान को बंदर और न जानें क्या-क्या कहते रहे और इमरान मुस्कुराते हुए सहज बने रहने की नाकाम कोशिश करते रहे। 

नई दिल्ली। एक पाकिस्तानी नागरिक ने प्रधानमंत्री इमरान खान (Prime Minister Imran Khan) को टीवी के लाइव कार्यक्रम (Live TV Show) में जमकर धोया। यह लाइव टीवी कार्यक्रम सोमवार को प्रसारित हुआ था। इमरान खान इस लाइव टीवी शो में खुद को पीड़ित के दौर पर दिखा रहे थे। इस दौरान वह जनता से सहानुभूति लेने की भी कोशिश करते दिखे। इमरान खान इस लाइव टीवी शो में लोगों के सवालों के जवाब दे रहे थे और अपना पक्ष रख रहे थे। हालांकि, टीवी शो खत्म होने के बाद इमरान खान खुद को जरूर कोस रहे होंगे कि कहां से उन्होंने विक्टिम कार्ड खेलते हुए इस शो में जाने के इस आइडिया पर अमल कर लिया। यह आइडिया पीएम पद से विदाई के समय भी उनकी न सिर्फ नेशनल बल्कि, इंटरनेशनल बेइज्जती करा गया। 

इसी बीच एक ऐसे कॉलर का फोन आया, जिसने इमरान खान को खूब खरी-खोटी सुनाई। इस कॉलर ने इमरान की फोन पर ही धुलाई करते हुए कहा, आप बंदर की तरह कुर्सी से क्यों चिपके हों। आपकी हवा निकल गई है या फिर हवा टाइट हो गई है। कॉलर की इस बात को सुनने के बाद इमरान खान का मुंह बुरी तरह उतर गया। वह अपनी अपनी झेंप मिटाने की नाकाम कोशिशें करते हुए दिखे। 

 

 

पूरे पाकिस्तान के सामने लाइव हुई इमरान की धुलाई
बताया जा रहा है कि इस फोन कॉलर का नाम मुहम्मद याकूब कुरैशी है। इस शख्स ने पूरे पाकिस्तान के सामने इमरान की खिंचाई करते हुए कहा, आप पहले कहते थे कि अंतिम गेंद तक 
लड़ूंगा। तो अब क्या हो गया। आपकी हवा निकल गई या फिर हवा टाइट हो गई कि आप भागने को मजबूर हो गए। या फिर आपको विपक्ष का डर था कि आप अविश्वास प्रस्ताव पर वोट का सामना करने की जगह आर्टिकल-5 का बहाना बनाकर भाग निकले। 

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के रोचक फैक्ट, रमजान में घर के बाहर खाना नहीं खा सकते

इमरान को बेशर्म और बंदर तक कह दिया याकूब ने
कॉलर याकूब कुरैशी यही नहीं रूका। उसने इमरान की ऑनस्क्रीन धुलाई करते हुए कहा, आपको शर्म भी नहीं आती। आप कुर्सी से चिपककर बैठे हो। बंदर की तरह जिद्द कर रहे कि यही कुर्सी चाहिए। यही कुर्सी चाहिए। ऐसा नहीं होता। बहरहाल, इमरान खान इस याकूब के सवालों से शर्मिंदा होते दिखे। वह इस दौरान मुस्कुराने का नाटक करते हुए खुद को सहज रखने की कोशिश कर रहे थे। 

हटके में खबरें और भी हैं.. 

 स्टेडियम में कपल ने की अश्लील हरकत, बगल मे बैठी महिला को आई शर्म 

इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...

नहाते समय महिला के कान में घुसा केकड़ा, वीडियो में देखिए आगे क्या हुआ 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

मासूम जान का भी ख्याल ना आया! स्पोर्ट्स कार पर बच्चे के साथ स्टंट-WATCH VIDEO
ऑस्ट्रेलिया में भारतीय ड्राइवर ने सिर्फ 10 घंटे में की गजब की कमाई, खुद बताया-WATCH