ऐसी मौत किसी को न मिले, कुत्तों ने खरगोश को पकड़ा, किए 3 टुकड़े और कच्चा चबा गए, कमजोर दिल वाले वीडियो न देखें

सोशल मीडिया (Social Media) पर इन दिनों एक वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें एक खरगोश का शिकार तीन जंगली कुत्तों (Dogs hunted Rabbit) ने किया। पल भर में ही उन्होंने खरगोश के तीन टुकड़े किए और कच्चा चबा गए। रीडर्स से हमारी अपील है कि कृपया कमजोर दिल वाले इस वीडियो को न देखें।  

Asianet News Hindi | Published : Apr 26, 2022 12:11 PM IST

नई दिल्ली। जंगल में हर रोज छोटे जानवरों की शामत आई रहती है। बड़े जानवरों से अपनी जान की रक्षा करना, छिपते फिरना और खुद के लिए खाने का इंतजाम करना। यह कितना मुश्किलभरा होता है, इसे वहीं महसूस कर सकता है, जिस पर यह बीतती है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक खरगोश की शामत आई हुई है। 

यह वीडियो इतना खौफनाक है कि हमारी अपने रीडर्स से अपील है कि वे इसे कृपया नहीं देखें। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यूजर्स मृत खरगोश के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त कर रहे और मना रहे कि भगवान ऐसी मौत किसी को न दें। 

Latest Videos

 

 

झाड़ी में छिपा था खरगोश, घात लगाकर कुत्तों ने उसे बाहर निकाला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक खरगोश झाड़ियों में छिपा है। तभी वहां दो कुत्ते आते हैं और उसे खोजकर बाहर निकालते हैं। दोनों के बीच झगड़ा होता है और मुंह में दबोचे एक दूसरे से छीनते हैं। तभी वहां तीसरा कुत्ता आता है और वह भी उनसे छीनने लगता है। कुछ देर की जद्दोजहद के बाद खरगोश के तीन टुकड़े हो जाते हैं और तीनों एक-एक टुकड़ा मुंह में दबोचे भाग जाते हैं। 

तीन कुत्तों ने खरगोश का बेरहमी से किया शिकार

बेरहमी से किए गए इस शिकार को देखने के बाद हर किसी की आत्मा कांप जा रही है। वायरल हो रहे इस वीडियो में लोग यही मना रहे हैं कि भगवान ऐसी मौत किसी को नहीं दें। यह वीडियो कहां का है यह तो  नहीं पता चल सका, मगर यह किसी जंगली क्षेत्र का ही है, क्योंकि वीडियो में दिख रहे कुत्ते भी जंगली ही हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

छतरपुर में क्लास में घुसा नॉटी मंकी, मचाता रहा उत्पात #Shorts
डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ सबसे खतरनाक प्लान बना रहा ईरान, अमेरिकी एजेंसियां अलर्ट
दिल्ली में काम करने वालों को CM Atishi का बड़ा गिफ्ट, अब नहीं रहेगी कोई टेंशन । Delhi Salary
Navratri 2024 : ये हैं मां दुर्गा के 108 नाम, नवरात्रि में 9 दिन करें इनका जाप
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी ने जम्मू, जम्मू-कश्मीर में जनता को संबोधित किया