राजनीति के बड़े खिलाड़ी है शहबाज शरीफ, जानिए क्यों कहा जा रहा पाकिस्तान का माइकतोड़ प्रधानमंत्री

पाकिस्तान (Pakistan) में नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) के भाई और पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Cm of Punjab) शहबाज शरीफ (Shahbaz Sharif) ने प्रधानमंत्री (Prime Minister) का पद संभाल लिया है। उनकी चर्चा हर तरफ हो रही है। लोग उन्हें राजनीति का बड़ा खिलाड़ी बताते हुए माइक तोड़ पीएम भी कह रहे हैं। 

नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान खान प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ कर जा चुके हैं और शहबाज शरीफ इस कुर्सी पर बैठ गए हैं। कहा जाता है कि जैसे भारत की राजनीति में दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है ठीक वैसे ही पाकिस्तान में इस्लामाबाद का रास्ता पंजाब से होकर ही जाता है। शहबाज शरीफ पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री बनने की उनकी संभावना ज्यादा थी। 

बहरहाल, अब जबकि वो कुर्सी पर बैठ चुके हैं। सत्ता संभाल रहे हैं।‌ फैसले ले रहे हैं, तब उनके बारे में कुछ ऐसी रोचक जानकारियां हैं, जो आपको जाननी चाहिए। नवाज शरीफ राजनीति के बड़े खिलाड़ी रहे हैं। मगर उनके भाई शहबाज शरीफ भी उनसे भी बड़े खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। तभी पंजाब में इतने दिनों तक वे टिके भी रह सके। अब जबकि नवाज राजनीति में कमजाेर हुए तो उनके भाई ने देश की सियासत संभाल ली। 

Latest Videos

बेटे हमजा को पंजाब की राजनीति में सेट कर दिया
यही नहीं, शहबाज ने देखा कि वे केंद्र की सियासत में सेट हो रहे हैं, तो अपने बेटे हमजा को पंजाब की राजनीति में फिट कर दिया। मतलब दोनों जगह अपना सिक्का जमा रहे हैं। वहीं, भाई नवाज कमजोर हुए तो उनकी बेटी मरियम को मौका देने की जगह उसे किनारे छोड़ दिया और मौका पाते ही खुद तथा बेटे  को सेट कर लिया। अब मरियम को खुद अपनी लड़ाई लड़नी होगी। 

बीच-बीच में भाषण देते हुए उत्तेजित हो जाते हैं शरीफ 
बहरहाल, शहबाज शरीफ भाषण बड़ा जबरदस्त देते हैं। भाषणों के बीच शेर वगैरह खूब पढ़ते हैं। बीच-बीच में भाषण देते हुए खूब उत्तेजित हो जाते हैं। उत्साह से इतने लबरेज हो जाते हैं कि मीडिया रिपोर्टरों के माइक तक गिरा देते हैं। कई बार ऐसी हरकतें करते हुए वे माइक तोड़ भी चुके हैं। शायद इसी लिए उन्हें पाकिस्तान का माइक तोड़ प्रधानमंत्री कहा जा रहा है। 

हटके में खबरें और भी हैं..

अंधविश्वास या सच में स्पेशल! एक घड़ा 1 लाख 30 हजार रुपए में बिका, खरीदने वाला ढाई लाख भी देने को तैयार था

चार शिकारियों ने छिपकली से किया रेप, मोबाइल ने खोली घिनौने अपराध की पोल

टीना की दूसरी शादी के बीच पहले पति भी चर्चा में आए, लड़कियां बोलीं- मुझे शादी कर लो प्लीज

ससुर-बहू के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जो हुआ उसने दोनों की जिंदगी में तूफान ला दिया

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की केजरीवाल सरकार के खिलाफ चार्जशीट
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025