
नई दिल्ली। पाकिस्तान में इमरान खान प्रधानमंत्री की कुर्सी छोड़ कर जा चुके हैं और शहबाज शरीफ इस कुर्सी पर बैठ गए हैं। कहा जाता है कि जैसे भारत की राजनीति में दिल्ली का रास्ता यूपी से होकर जाता है ठीक वैसे ही पाकिस्तान में इस्लामाबाद का रास्ता पंजाब से होकर ही जाता है। शहबाज शरीफ पंजाब के मुख्यमंत्री रहे हैं, ऐसे में प्रधानमंत्री बनने की उनकी संभावना ज्यादा थी।
बहरहाल, अब जबकि वो कुर्सी पर बैठ चुके हैं। सत्ता संभाल रहे हैं। फैसले ले रहे हैं, तब उनके बारे में कुछ ऐसी रोचक जानकारियां हैं, जो आपको जाननी चाहिए। नवाज शरीफ राजनीति के बड़े खिलाड़ी रहे हैं। मगर उनके भाई शहबाज शरीफ भी उनसे भी बड़े खिलाड़ी साबित हो रहे हैं। तभी पंजाब में इतने दिनों तक वे टिके भी रह सके। अब जबकि नवाज राजनीति में कमजाेर हुए तो उनके भाई ने देश की सियासत संभाल ली।
बेटे हमजा को पंजाब की राजनीति में सेट कर दिया
यही नहीं, शहबाज ने देखा कि वे केंद्र की सियासत में सेट हो रहे हैं, तो अपने बेटे हमजा को पंजाब की राजनीति में फिट कर दिया। मतलब दोनों जगह अपना सिक्का जमा रहे हैं। वहीं, भाई नवाज कमजोर हुए तो उनकी बेटी मरियम को मौका देने की जगह उसे किनारे छोड़ दिया और मौका पाते ही खुद तथा बेटे को सेट कर लिया। अब मरियम को खुद अपनी लड़ाई लड़नी होगी।
बीच-बीच में भाषण देते हुए उत्तेजित हो जाते हैं शरीफ
बहरहाल, शहबाज शरीफ भाषण बड़ा जबरदस्त देते हैं। भाषणों के बीच शेर वगैरह खूब पढ़ते हैं। बीच-बीच में भाषण देते हुए खूब उत्तेजित हो जाते हैं। उत्साह से इतने लबरेज हो जाते हैं कि मीडिया रिपोर्टरों के माइक तक गिरा देते हैं। कई बार ऐसी हरकतें करते हुए वे माइक तोड़ भी चुके हैं। शायद इसी लिए उन्हें पाकिस्तान का माइक तोड़ प्रधानमंत्री कहा जा रहा है।
चार शिकारियों ने छिपकली से किया रेप, मोबाइल ने खोली घिनौने अपराध की पोल
टीना की दूसरी शादी के बीच पहले पति भी चर्चा में आए, लड़कियां बोलीं- मुझे शादी कर लो प्लीज
ससुर-बहू के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जो हुआ उसने दोनों की जिंदगी में तूफान ला दिया