शाहबाज शरीफ की मजेदार पर्सनल लाइफ: पहली शादी पापा के खिलाफ जाकर चचेरी बहन से की, फैक्ट और भी हैं...

शाहबाज शरीफ की निजी जिंदगी भी बड़ी दिलचस्प है। खासकर उनकी शादीशुदा जिंदगी। 72 साल की उम्र हो चुकी है उनकी और अब तक कुल 6 शादी कर चुके हैं। पहली शादी तो पापा के खिलाफ जाकर अपनी ही चचेरी बहन से कर ली और उससे पांच बच्चे भी पैदा किए।  

नई दिल्ली। इमरान खान को कुर्सी से उतारने के बाद शाहबाज शरीफ पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं। शाहबाज पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के छोटे भाई हैं। इस समय वह नवाज की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज यानी PML-N के अध्यक्ष भी हैं। तीन बार पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। सबसे अधिक समय तक पंजाब के मुख्यमंत्री रहने वाले नेता है शाहबाज। 

72 साल के शाहबाज की निजी जिंदगी भी बड़ी दिलचस्प है। उनके कई किस्से-कहानी मौजूद हैं। वैसे भी, असल जिंदगी में शाहबाज बड़े रसिक आदमी हैं। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने तो 3 शादियां की है, मगर शाहबाज ने दो या तीन नहीं बल्कि, 6 शादियां की हैं और बीवियों को खुश करने के लिए कुछ अजब-गजब कारनामे भी कर चुके हैं। मगर उनकी 3 बीवियां, आलिया हनी, कुलसुम हया और निलोफर  खोसा उन्हें छोड़कर जा चुकी हैं। फिलहाल दो बीवी, नुसरत और तहमीना दुर्रानी उनके साथ ही रहती हैं। एक अन्य से उन्होंने हाल ही में  शादी की है। 

Latest Videos

पहली शादी जिससे करना चाहते थे, पापा उसके खिलाफ थे 
कहा जाता है कि शाहबाज तत्काल और मनमाफिक फैसले लेने में माहिर हैं। वे पर्सनल लाइफ के निर्णय खुद लेते हैं। कहा जाता है कि जब 23 साल की उम्र में उन्होंने खुद लड़की पसंद कर ली थी। मगर जिसे उन्होंने पसंद किया, उससे  शादी कराने के लिए उनके पापा  तैयार नहीं थे, क्योंकि यह लड़की शाहबाज की चचेरी बहन थी।  

दूसरी शादी के लिए भाई नवाज तैयार नहीं थे 
इसके बाद शाहबाज 42 साल की उम्र में दूसरी शादी करना चाहते थे। इस लड़की का नाम आलिया हनी था। शाहबाज के बड़े भाई नवाज इस लड़की से शादी के खिलाफ थे। मगर शाहबाज ने एक न सुनी और यहां भी अपनी जिद्द पूरी की। मगर यह  शादी सिर्फ एक साल ही चल सकी और इससे केवल एक बेटी हुई। तलाक के तुरतं बाद यानी 44  साल की उम्र में उन्होंने तीसरी शादी कर ली। बीवी का नाम था नरगिस खोसा।

यह भी पढ़ें: इस लड़की का वीडियो देखकर कोई उसे पागल कह रहा, तो कोई दीवानी, कुछ उसकी हिम्मत की दाद भी दे रहे, आप क्या कहेंगे

कब रुकेगा शाहबाज की शादी का सिलसिला
शाहबाज की तीसरी शादी करीब नौ साल चली और 2003 में उन्होंने नरगिस को भी तलाक दे दिया। इसके बाद चौथी शादी तहमीना दुर्रानी से की। इस शादी की भनक किसी को नहीं लगी। तहमीना से शाहबाज इतना प्यार करते थे, उनका इतना ख्याल रखते थे कि वे जाम में न फंसे, इसिलए एक अलग से फ्लाईओवर तक बनवा दिया था। इसके बाद उन्होंने 2012 में पांचवी शादी की कुलसुम हया से। पांचवी से भी मन नहीं भरा तो टीवी एंकर गरीदा फारुखी से छठीं शादी भी कर ली। फिलहाल नुसरत और तहमीना उनके साथ है बाकी तीन को तलाक दे चुके हैं। देखें 72 साल की उम्र होने के बाद शाहबाज की शादी का सिलसिला यही रुकता है या फिर यह अनवरत चलता रहेगा। 
 

हटके में खबरें और भी हैं..

टीना की दूसरी शादी के बीच पहले पति भी चर्चा में आए, लड़कियां बोलीं- मुझे शादी कर लो प्लीज

ससुर-बहू के बीच तू-तू मैं-मैं के बाद जो हुआ उसने दोनों की जिंदगी में तूफान ला दिया

पीएम किसान सम्मान निधि में खाताधारकों को मिलने वाली है खुशखबरी

राजनीति के बड़े खिलाड़ी शहबाज, जानेंं क्यों कहा जा रहा माइकताेड़ प्रधानमंत्री

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar