फ्लाइट में महिला यात्री को दिखाया प्राइवेट पार्ट और फिर उसपर कर दिया पेशाब, न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट का मामला

Published : Jan 04, 2023, 06:38 PM ISTUpdated : Jan 04, 2023, 07:13 PM IST
फ्लाइट में महिला यात्री को दिखाया प्राइवेट पार्ट और फिर उसपर कर दिया पेशाब, न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट का मामला

सार

महिला ने बताया कि घटना के बाद उसके पूरे कपड़े, बैग और सीट पेशाब से भीग गए थे। महिला के सहयात्रियों ने इसकी जानकारी क्रू मेंबर्स को दी।

ट्रेंडिंग डेस्क. न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही फ्लाइट में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक नशे में धुत यात्री ने महिला यात्री को प्राइवेट पार्ट दिखाकर उसपर पेशाब कर दिया। इस शर्मनाक हरकत को देखकर बिजनेस क्लास के यात्री दंग रह गए। नशेड़ी ने जिसपर पेशाब किया वह बिजनेस क्लास में बैठी एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला थी। महिला ने आरोप लगाया है कि इस शर्मनाक हरकत के बाद क्रू ने आकर वहां सैनेटाइजर जैसी कोई चीज छिड़की और वहां से चले गए।

महिला की शिकायत के बाद सामने आया मामला

इस मामले को लेकर महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखा है, जिसके बाद उच्च स्तरीय जांच शुरू की गई है। महिला ने शिकायत करते हुए लिखा कि ये घटना 26 नवंबर की है, जिसपर कोई एक्शन नहीं लिया गया था। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस ने इतनी बड़ी घटना होने के बाद संबंधित यात्री के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की और न ही उनकी सुरक्षा और सुविधा को लेकर कोई प्रयास किया।  

ये है पूरा मामला

महिला ने बताया कि वह एयर इंडिया की फ्लाइट AI-102 से दिल्ली आ रही थी। इस फ्लाइट ने न्यूयॉर्क के जॉन एफ कैनेडी एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। लंच के बाद एक नशे में धुत व्यक्ति उनकी सीट के पास आया और प्राइवेट पार्ट दिखाकर पेशाब कर दी। इससे उनके कपड़े और पास रखा सामान पेशाब में भीग गया। कुछ देर तक वह आदमी वहीं खड़ा रहा और सहयात्रियों के भगाने पर वहां से हटा।

क्रू मेंबर्स ने बरती लापरवाही

महिला ने बताया कि घटना के बाद उसके पूरे कपड़े, बैग और सीट पेशाब से भीग गए थे। महिला के सहयात्रियों ने इसकी जानकारी क्रू मेंबर्स को दी, जिसके बाद एयर होस्टेस वहां डिसइनफेक्टेंट छिड़क कर चली गईं और पेशाब करने वाले व्यक्ति पर कोई एक्शन नहीं हुआ। बता दें कि टाटा ग्रुप के चेयरमैन को पत्र लिखे जाने के बाद एयर इंडिया ने संबंधित यात्री के विरुद्ध एफआईआर कराई है और उसे नो-फ्लाय लिस्ट में डाला जाना तय है।

यह भी पढ़ें : जंगल में बने गड्ढे से आती थी अजीब आवाजें, पुलिस ने की खुदाई तो सामने आई चौंकाने वाली सच्चाई

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

रात का वक्त-सिर्फ 2 मिनट रुकी ट्रेन और बेटी को मिला एक सरप्राइज-Watch Video
Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!