RBI को ही नकली नोट थमा लगा दिया चूना, एक-दो नहीं, पूरे 59 हजार के बंडल की हुई धांधली

लखनऊ के रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को हैरान कर दिया। लोगों को नकली नोट पहचानने को लेकर अवेयर करने वाले RBI को ही किसी ने 59 हजार रुपए के नकली नोटों का बंडल थमा दिया। इस मामले को लेकर अब FIR हुई और और जांच शुरू कर दी गई है। 

हटके डेस्क: भारत में फ्रॉड करने वाले कई शातिर लोग हैं। कोई ताजमहल बेच देता है तो कभी कोई और खबर सामने आ जाती है। हाल ही में लखनऊ में RBI ऑफिस में 59 हजार रुपए के नकली नोट मिलने का मामला सामने आया। जो RBI लोगों को नकली नोटों की पहचान का आसान तरीका बताती है, उसे ही चूना लगने की खबर वायरल हो गई। ये नोट ऑफिस में कैसे पहुंचे, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। मामले की जांच चल रही है। 

पुलिस ने दर्ज किया केस 
बीते दिनों लखनऊ के RBI ऑफिस में मिले 59 हजार के नकली नोटों के बंडल मिलने के बाद सनसनी मच गई। दरअसल, जब ऑफिस में मौजूद कैश की गिनती की जा रही थी, तब अचानक एक के बाद एक बंडल से नकली नोट मिलने लगे। जब टोटल काउंटिंग की गई तब पता चला कि बंडल में कुल 59 हजार के नकली नोट भरे हुए थे। 

Latest Videos

सौ से दो हजार तक के नकली नोट 
बंडल में मिले 59 हजार के नकली नोट में कई तरह के नोट मिले हैं। इसमें सौ, पांच सौ और दो हजार तक के नकली नोट मिले हैं। इसमें जहां 54 हजार के 100 के नोट मिले हैं, वहीं बाकी के अमाउंट को पांच सौ और दो हजार के नोट से भरा गया है। पुलिस ने इसकी FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

नहीं पता चला किसने लगाया चूना 
RBI में कोई भी जाकर अपने नोट बदल सकता है। लखनऊ के इस ऑफिस में करीब 40 जिलों की करेंसी जमा होती है। जब यहां नोट के बंडल आते हैं तब इनके असली-नकली की जांच होती है। लेकिन इस बार हुई बड़ी लापरवाही से कई सवाल उठने लगे हैं। कोई नहीं समझ पा रहा कि आखिर RBI को ये चपत कैसे लगी? पुलिस जांच में जुट गई है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah