उम्मीद : जहां जिंदगियां बारूद के ढेर पर हैं, वहां ये भाई-बहन नन्हीं मछली को बचाकर गर्व कर रहे हैं

Published : May 17, 2021, 05:30 PM ISTUpdated : May 21, 2021, 06:00 PM IST
उम्मीद : जहां जिंदगियां बारूद के ढेर पर हैं, वहां ये भाई-बहन नन्हीं मछली को बचाकर गर्व कर रहे हैं

सार

इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 8 दिनों से संघर्ष जारी है। इजरायल का आरोप है कि हमास ने पिछले एक हफ्ते में 3100 राकेट दागे हैं। वहीं खबर ये भी है कि इजरायल ने फिर गाजा पट्टी पर हमला किया और रात में लगातार 10 मिनट तक बम बरसाए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग हिंसा की घोर निंदा कर रहे हैं।

नई दिल्ली. इजरायल और फिलिस्तीन के बीच 8 दिनों से संघर्ष जारी है। इजरायल का आरोप है कि हमास ने पिछले एक हफ्ते में 3100 राकेट दागे हैं। वहीं खबर ये भी है कि इजरायल ने फिर गाजा पट्टी पर हमला किया और रात में लगातार 10 मिनट तक बम बरसाए। इस बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसे देखकर लोग हिंसा की घोर निंदा कर रहे हैं। 

तस्वीर में क्या है?
सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर के साथ कैप्शन में बताया गया है कि गाजा से सबसे शक्तिशाली तस्वीर। एक भाई और बहन अपने घर के मलबे में तब्दील होने के बाद अपनी मछली को बचाते हुए। 

गाजा पट्टी कहां है?
गाजा पट्टी एक फिलिस्तीनी क्षेत्र है। यह इसरायल के दक्षिण-पश्चिम में एक 45 किलोमीटर लम्बी तथा 6-12 किलोमीटर चौड़ी पट्टी है। इसका दक्षिणी छोर मिस्र से जुड़ा हुआ है पर बाकी दिशाओं से यह इसरायल से घिरा है। यहां तक कि इसकी पश्चिमी सीमा इसरायली जलसेना के नियंत्रण में है। यहां अरब मुसलमान रहते हैं जिनकी आबादी 20 लाख के आसपास है। 

1948 में ब्रिटिश चले गए। इसके बाद यहूदियों ने इजरायल देश बनाने का ऐलान किया। हालांकि, कई फिलिस्तिनी इसके पक्ष में नहीं थे। ऐसे में फिर युद्ध शुरू हो गया। इसके रुकने के बाद इजरायल ने अधिकतर क्षेत्र पर कब्जा कर लिया। वहीं, जॉर्डन के कब्जे वाली जगह को वेस्ट बैंक और मिस्त्र के कब्जे वाली जगह को गाजा नाम दिया गया। वहीं, यरुशलम को पश्चिमी और पूर्व दो हिस्सों में बांटा गया। पश्चिमी हिस्सा इजरायल और पूर्व जॉर्डन के कब्जे में था।

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आइए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...। जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार