जलती जींस-गाना गाता युवक...म्यूजिक वीडियो का खतरनाक स्टंट

Published : May 05, 2025, 09:31 AM IST
जलती जींस-गाना गाता युवक...म्यूजिक वीडियो का खतरनाक स्टंट

सार

म्यूजिक वीडियो में धमाकेदार एंट्री के चक्कर में एक युवक ने अपनी जींस में आग लगा ली! देखें वायरल वीडियो और लोगों के रिएक्शन।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करने के लिए कुछ खास इफेक्ट्स की ज़रूरत होती है। अगर शुरुआती सेकंड में ही दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब नहीं हुए, तो आगे का हिस्सा कोई नहीं देखेगा। इसीलिए इफेक्ट्स की कोशिश की जाती है। लेकिन, विजुअल इफेक्ट्स महंगे होते हैं। कई लोगों के पास इतना पैसा नहीं होता। फिर क्या करें? विजुअल इफेक्ट्स खुद ही बनाओ। एक कंटेंट क्रिएटर ने यही किया और सोशल मीडिया यूजर्स हैरान रह गए।

युवक एक म्यूजिक वीडियो बना रहा था। गाने में थोड़ा तीव्रता लाने के लिए, विजुअल इफेक्ट के चक्कर में उसने अपनी जींस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। पैंट में आग लगने पर भी युवक गाना गाते हुए आगे बढ़ता रहा। बिना डरे दो लाइनें तो गा लीं, लेकिन तीसरी लाइन शुरू नहीं कर पाया। तब तक जलती हुई पैंट से गर्मी उसके पैरों तक पहुँचने लगी थी।

 

वीडियो के आखिर में गायक सड़क पर गिरते हुए अपनी पैंट उतार देता है। इस दौरान वीडियो बना रहे कुछ लोगों की हंसी सुनाई देती है। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कई लोगों ने इसे शेयर किया। कुछ लोगों ने लिखा कि आजकल वीडियो के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार हैं। कुछ ने पूछा कि AI के ज़माने में इतनी मेहनत क्यों? कुछ ने गायक का नाम पूछा। कुछ ने लिखा कि जब सब डर रहे थे, तब इतना रिस्क लेने वाला गायक तारीफ का हकदार है। कुछ ने पूछा, गाना याद था क्या?

PREV

Recommended Stories

Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार
गुमशुदा बच्चों को तलाशने एकदम नई तरकीब! चीनी महिला फिर क्यों किया गया ट्रोल