प्लास्टिक कप में फंसा ऑक्टोपस, समंदर के अंदर स्कूबा डाइवर ने इस तरह निकाला बाहर, देखें दिलचस्प वीडियो

Published : Jul 30, 2021, 10:53 AM IST
प्लास्टिक कप में फंसा ऑक्टोपस, समंदर के अंदर स्कूबा डाइवर ने इस तरह निकाला बाहर, देखें दिलचस्प वीडियो

सार

ऑक्टोपस को प्लास्टिक कप में अटका हुआ देखने पर स्कूबा डाइवर ने उसे बाहर निकालने के लिए सीशेल का सहारा लिया। इसके बाद ऑक्टोपस सीशेल पर अपनी पकड़ बनाकर बाहर निकल जाता है। 

ट्रेंडिंग डेस्क. प्लास्टिक ग्लास के अंदर फंसे एक ऑक्टोपस के बचाने का एक वीडियो सोशल सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। ये वीडियो दो साल पुराना है। सबसे पहले इसे YouTuber Pal Sigurdsson ने अपने अकाउंट में शेयर किया था। अब इस वीडियो को ट्विटर पर  Buitengebieden ने शेयर किया है जिसके बाद से यह वायरल होने लगा है। इस अब तक 18 मिलियन बार देखा गया है। 

3 मिनट-31 सेकंड के वीडियो में, स्कूबा डाइवर प्लास्टिक के कप में फंसे ऑक्टोपस को बचाने में मदद करता है।  ऑक्टोपस को कप से बाहर निकालने के लिए स्कूबा डाइवर कई तरीके अपनाता है बाद में ऑक्टोपस आसानी से बाहर आ जाता है।

 

 

ऑक्टोपस को प्लास्टिक कप में अटका हुआ देखने पर स्कूबा डाइवर ने उसे बाहर निकालने के लिए सीशेल का सहारा लिया। इसके बाद ऑक्टोपस सीशेल पर अपनी पकड़ बनाकर बाहर निकल जाता है। यही वजह है कि कई लोगों ने इस वीडियो को फिर से शेयर कर रहे हैं और तरह तरह के कमेंट भी कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- जब भड़क उठा ज्वालामुखी, आसमान में 14,000 फीट तक राख ही राख..Photos में देखें कैसे हुआ भीषण विस्फोट

वायरल वीडियो में देख रहा है कि एक स्कूबा प्रशिक्षक समुद्र में डाइविंग कर रहा था। इसी दौरान अचानक से उनकी नजर नीचे प्लास्टिक कप में फंसे हुए ऑक्टोपस पर पड़ी। स्कूबा डाइवर ने देखा कि ऑक्टोपस एक प्लास्टिक के ग्लास के अंदर फंसा है। जिसके बाद उसने उसे निकालने का फैसला किया और उसकी मदद से ऑक्टोपस प्लास्टिक कप से बाहर आ गया। 
 

PREV

Recommended Stories

आसमान से होगी रंगीन रोशनी की बरसात? नोट करें डेट और टाइम
MBBS छात्रा की शर्मनाक करतूत, जूनियर टीम से हारी तो किया कांड, वीडियो देख बोले लोग शर्म करो