Watch Video: महिला ने केक के साथ हैप्पी बर्थडे स्टिक लाने का किया रिक्वेस्ट, तो स्विगी ने किया अजीब खेल

Published : Apr 28, 2024, 04:17 PM IST
cake order news

सार

इंटरनेट पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते है, जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है। वहीं कभी-कभी ऐसी घटना भी होती है, जिसके बारे में सुनकर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है।

स्विगी केक वायरल न्यूज। इंटरनेट पर आए दिन ऐसे वीडियो सामने आते है, जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जाती है। वहीं कभी-कभी ऐसी घटना भी होती है, जिसके बारे में सुनकर लोगों को यकीन करना मुश्किल हो जाता है। हाल ही में एक ऐसा वाक्या सामने आया, जिसमें फूड डिलीवरी ऐप की छोटी सी गलती ने लोगों को हंसने पर मजबूर कर दिया। एक महिला ने आधी रात को अपनी छोटी बहन के जन्मदिन को सेलिब्रेट करने के लिए स्विगी से केक ऑर्डर किया था। उन्होंने ऑर्डर के समय निर्देश देते हुए हैप्पी बर्थडे स्टिक लाने की बात कही थी, लेकिन केक वाले ने हैप्पी बर्थडे स्टिक लिखा हुआ केक भेज दिया।

महिला ने वीडियो बनाकर @lin_and_greens नाम के इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा कि हमने केक के साथ हैप्पी बर्थडे स्टिक लाने को कहा था, लेकिन जब हमने डिब्बा खोला तो बेंटो केक दिखाया गया जिसके ऊपर हरे रंग की आइसिंग से "हैप्पी बर्थडे स्टिक" लिखा हुआ था। हिला ने स्विगी इंडिया को टैग किया और लिखा, "'हैप्पी बर्थडे स्टिक' ये क्या है भाई। यह मेरी छोटी बहन का जन्मदिन था और हमने आधी रात को 200 ग्राम का एक छोटा केक ऑर्डर किया क्योंकि इसे खाने के लिए हम में से केवल 3 लोग थे।

 

 

वायरल वीडियो पर लोगों ने किए कमेंट

महिला ने लिखा कि हमे पता नहीं था स्टिक वाले हैप्पी बर्थडे स्टिक को केक टॉपर कहा जाता है। हालांकि, कोई नहीं हमें इस मोमेंट को एंजॉय करना चाहिए। वहीं वायरल वीडियो को देखने के बाद इंटरनेट यूजर्स ने कमेंट सेक्शन में इसी तरह की कहानियां साझा करना शुरू कर दिया।एक यूजर ने लिखा, "मेरे साथ एक बार ऐसा हुआ। मैंने अपने चचेरे भाई और बहनोई की सालगिरह के लिए केक ऑर्डर किया और मैंने निर्देश बॉक्स में केक पर हैप्पी एनिवर्सरी लिखने के लिए लिखा, लेकिन उन्होंने इसके बजाय स्टिक भेज दी और वह खाली था।

ये भी पढ़ें: चाय वाले नहीं, ये हैं चाट वाले 'मोदी जी', सुनकर चौंक गए ना...Watch Video

PREV

Recommended Stories

प्रेमी बस OYO ले जाने की फिराक में! मौत से पहले वीडियो बना पत्नी और सरकार को दी नसीहत
प्रेमी की पत्नी से बचने लड़की ने उठाया खौफनाक कदम, Viral Video देख सूख जाएं सांसें