बिजनेसमैन बेटा मां-बाप को ले गया कैफे, पेमेंट का दिल छूने वाला वीडियो हो रहा वायरल

Published : Dec 31, 2025, 07:41 AM IST
बिजनेसमैन बेटा मां-बाप को ले गया कैफे, पेमेंट का दिल छूने वाला वीडियो हो रहा वायरल

सार

'चाय सुत्ता बार' के को-फाउंडर अनुभव दुबे अपने माता-पिता को 'डेट' पर ले गए। वायरल वीडियो में खास यह था कि बिल उनके पिता ने चुकाया। दुबे ने संदेश दिया कि माता-पिता के लिए हमेशा बच्चे बने रहना खूबसूरत है।

सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे कई प्यारे वीडियो वायरल होते हैं जो हमारा दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो यह भी है। इस वीडियो को 'चाय सुत्ता बार' (Chai Sutta Bar) के को-फाउंडर अनुभव दुबे ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दुबे का शेयर किया गया यह छोटा सा वीडियो लोगों के दिलों को छू रहा है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में, दुबे अपने माता-पिता को एक कैफे में ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। दुबे इसे अपने माता-पिता के साथ एक 'डेट' बता रहे हैं।

लेकिन, लोगों का दिल इस बात ने जीता कि बिल बिजनेसमैन दुबे ने नहीं, बल्कि उनके पिता ने चुकाया। वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘कभी-कभी अपने माता-पिता को डेट पर बाहर ले जाएं। उन्हें आपके लिए ऑर्डर करने दें और बिल आपके पापा को चुकाने दें। उस एक शाम के लिए, भूल जाइए कि आप कमाने वाले व्यक्ति हैं।’

 

दुबे कहते हैं, 'माता-पिता को हमेशा लगता है कि उनके बच्चे, बच्चे ही हैं। जिस दिन उन्हें लगेगा कि आप बड़े हो गए हैं, शायद उस दिन वे बूढ़ा महसूस करने लगें, इसलिए उनके सामने बच्चों जैसी मासूमियत बनाए रखें।' कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स किए हैं। ज्यादातर लोगों ने दुबे और उनके माता-पिता के बीच के मासूम प्यार और अपनेपन की तारीफ की है। दुबे का वीडियो यह साबित करता है कि माता-पिता के सामने हमेशा वही मासूम बच्चे बने रहना कितना खूबसूरत होता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

कत्थई आंखों वाली लड़की से राजू कलाकार तक, 2025 के 6 मोस्ट वायरल फेस
बांह पर बने इस टैटू की फोटो हो रही वायरल, वजह जानकर आपका सिर घूम जाएगा!