कोरोनाकाल में लोगों के 'मसीहा' बनकर उभरे सोनू सूद की इस खतरनाक 'हीरोगीरी' ने करा दी फजीहत, Shocking Video

कोरोनाकाल-2020 में गरीबों के 'मसीहा' के तौर पर देश-दुनिया में सुर्खियां बंटोरने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद ट्रेन में गेट पर लटककर सफर करने वाले एक वीडियो से विवादों में आ गए हैं। 

Amitabh Budholiya | Published : Jan 5, 2023 4:59 AM IST / Updated: Jan 05 2023, 10:42 AM IST

मुंबई. कोरोनाकाल-2020 में गरीबों के 'मसीहा' के तौर पर देश-दुनिया में सुर्खियां बंटोरने वाले फिल्म अभिनेता सोनू सूद ट्रेन में गेट पर लटककर सफर करने वाले इस वीडियो से विवादों में आ गए हैं। इस वीडियो को लेकर जहां नार्दन रेलवे ने सोनू सूद को नसीहत दी है, वहीं मुंबई  रेलवे यूजर्स ने उन्हें फटकार भी लगा दी। 

नॉर्दन रेलवे ने 3 जनवरी को सूद के ट्वीट को री-ट्वीट करते हुए लिखा-"प्रिय सोनू सूद, देश और दुनिया के लाखों लोगों के लिए आप एक आदर्श हैं। ट्रेन के पायदान पर बैठकर यात्रा करना खतरनाक है, इस प्रकार की वीडियो से आपके प्रशंसकों को गलत संदेश जा सकता है। प्लीज ऐसा न करें। सुगम और सुरक्षित यात्रा का आनंद उठाएं।

Latest Videos

वहीं, मुंबई रेलवे यूजर्स(@mumbairailusers) ने tweet किया कि कृपया ट्रेन के फुटबोर्ड पर बैठकर ऐसे आसन न दिखाएं, जो इसका कारण बनें। मुंबई पुलिस को टैग करते हुए लिखा गया कि कानून लागू करने वाली संस्थाएं( law enforcing authorities) इसके खिलाफ अभियान चला रही हैं और इसके अलावा यह घातक है। साथ ही सोनू सूद को टैग करते हुए कहा गया कि  कृपया पोस्ट हटा दें।

दरअसल, यह वीडियो सोनू सूद ने अपने twitter अकाउंट से खुद शेयर किया है। वीडियो को 6 लाख से ज्यादा देखा जा चुका है। सैकड़ों लोगों ने रीट्वीट किया है। वहीं, फेसबुक पर भी 2 लाख से ज्यादा लोगों वीडियो को देख चुके हैं। हालांकि बहुत लोगों ने वीडियो को लेकर नसीहत दी है।


हालांकि सोनू सूद ने 13 दिसंबर को ट्विटर और फेसबुक पर यह वीडियो शेयर किया था। इसके बैकग्राउंड में बॉलीवुड का फेमस गाना ‘मुसाफिर हूं यारों’ चल रहा था, जबकि सोनू सूद ट्रेन के गेट पर बैठे मुस्करा रहे थे। करीब 22 सेकंड की यह वीडियो क्लिप तब से ही विवादों में हैं। लोग सोनू सूद को लगातार ट्रोल कर रहे हैं। इसे लेकर अब नॉर्दर्न रेलवे ने रीट्वीट किया है।

https://t.co/lSMGdyJcMO

हालांकि वीडियो वायरल होते ही तभी जीआरपी मुंबई ने अपना रियेक्शन दिया था। मुंबई रेलवे पुलिस कमिश्नरेट के ऑफिशियल हैंडल जीआरपी मुंबई ने ट्वीट में लिखा था,''@SonuSood फुटबोर्ड पर यात्रा करना फिल्मों में 'मनोरंजन' का स्रोत हो सकता है, रियल लाइफ में नहीं! आइए सभी सुरक्षा दिशानिर्देशों का पालन करें और सभी के लिए 'हैप्पी न्यू ईयर' सुनिश्चित करें।''

ttps://t.co/tAvV7pQsOA

यह भी पढ़ें
लड़की को उड़ाकर चली गई कार, अब खुली पुलिस की नींद, कोमा में पड़ी बहन के लिए भाई ने की पोस्ट-Please Help
OMG! पैसेंजर ने 70 साल की महिला के ऊपर कर दिया पेशाब, सीधे टाटा चेयरमैन के पास पहुंची कम्प्लेन

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
करोलबाग हादसाः 'मां चिंता मत करना' 12 साल के अमन की मौत ने हर किसी को रुलाया
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts