
SpiceJet AC Controversy: दिल्ली से मुंबई जा रही SpiceJet की फ्लाइट SG 9282 में सोमवार को उस वक्त ड्रामेटिक सीन देखने को मिले जब दो यात्रियों ने कथित तौर पर एसी (AC) न चलने से परेशान होकर कॉकपिट में घुसने की कोशिश की। विमान रनवे पर टैक्सी कर रहा था तभी यह हंगामा शुरू हुआ। हालांकि, बाद में सीआईएसएफ ने दोनों यात्रियों को विमान से उतार दिया।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा गया कि पीछे से आवाज आई कि AC चला दे, हम बैठ जाएंगे। जबकि अन्य यात्री उन्हें समझाते रहे कि प्लेन ऐसे नहीं रोका जा सकता, ये गैरकानूनी है। कुछ यात्रियों ने क्रू से कहा कि CISF को बुलाया जाए और इन troublemakers को उतारा जाए। एक यात्री तो साफ बोला कि जो नहीं जाना चाहते, उन्हें अभी नीचे उतार दो।
SpiceJet ने बयान जारी करते हुए बताया कि 14 जुलाई 2025 को दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट SG 9282 में दो यात्री कॉकपिट की ओर जबरन बढ़ने लगे। केबिन क्रू, पायलट और अन्य यात्रियों के कहने पर भी वे अपनी सीटों पर नहीं लौटे। सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट को वापस गेट पर लाया गया और दोनों को CISF को सौंप दिया गया।
Flightradar24 के मुताबिक, यह फ्लाइट 12:30 PM पर उड़ान भरने वाली थी लेकिन 7:21 PM पर टेक ऑफ हुआ और मुंबई में 9:05 PM पर लैंड किया। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि 7 घंटे की देरी का कारण केवल यही हंगामा था या कोई अन्य तकनीकी वजह भी रही।
एयरलाइन स्टाफ के लिए Unruly Passengers बड़ी चुनौती बनते जा रहे हैं। पिछले कुछ सालों में कई शर्मनाक घटनाएं हो चुकी हैं:
DGCA के नए निर्देशों के अनुसार, Unruly Passengers को फ्लाइट से Offload किया जा सकता है। भविष्य की फ्लाइट्स पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई हो सकती है।
सोशल मीडिया पर नाराजगी और मजाक दोनों
SpiceJet के इस AC हंगामे को लेकर X (Twitter), Instagram Reels और YouTube Shorts पर कई मीम्स और वीडियो वायरल हो चुके हैं। लोग सवाल पूछ रहे हैं कि क्या कोई फ्लाइट में AC बंद कर सकता है? अगर कॉकपिट में घुसने की कोशिश यूं होती रही तो सुरक्षा का क्या होगा?
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News