सड़क पर थूकने वालो हो जाओ सावधान ! पकड़े गए तो करना होगा इतना खतरनाक काम

Published : Aug 13, 2024, 05:48 PM ISTUpdated : Aug 13, 2024, 07:51 PM IST
spitting on the road

सार

भारत में सड़कों पर गुटखा थूकना एक आम समस्या है। सोशल मीडिया पर एक वायरल पोस्ट में थूकने वालों को सख्त चेतावनी दी गई है, जिसमें पकड़े जाने पर थूक चाटने और वीडियो शेयर करने की बात कही गई है।

वायरल न्यूज, spitting on the road such a strong warning for Threatened to lick the peak  भारत में यदि लोग नियम कायदों से चलना शुरु कर दें तो देश स्वर्ग बन जाए। सड़कों पर चलने से लेकर इस पर एक्टिविटी को लेकर लिखित में नियम हैं। रोड पर चलते समय एक ही डर बना रहता है कि कोई शख्स गाड़ी चलाते हुए थूक ना दे। अक्सर लोग गुटखा खाकर गाड़ी पर चलते हैं। वे बिना आगे पीछ देखे पीक कर देते हैं। इससे पीछे आने वाला शख्स इस थूक की चपेट में आ जाता है। किसी के चेहरे पर दूसरे का थूक वैसे भी बड़ा घृणित कार्य है।

वायरल हो रही खतरनाक मैसेज की तस्वीर

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में पीक करने वालों को सख्त चेतावनी दी है। लोगों ने इसे हाथों-हाथ लिया है। कुछ सोशल मीडिया यूजर्स ने तो बकायदा ऐसा कानून बनाने की भी मांग की है। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये पोस्ट क्या है, जिस वायरल तस्वीर की हम बात कर रहे हैं उसमें ऐसा क्या खास है।

सोशल मीडिया पर धमकी भरा मैसेज

@HasnaZaruriHai के एक्स अकाउंट पर एक प्रिंटेड पेपर पर मैसेज वायरल हो रहा है । इसमें लिखी चेतावनी किसी के भी होश उड़ा सकती है। दरअसल इसमें साफ मैसेज दिया है, इसमें लिखा है- कृपया पान/ गुटके की थूक ना फेंके अन्यथा पकड़े जाने पर वापस चाटनी होगी। इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जाएगा। पेंट का खर्चा भी वसूला जाएगा। सावधान रहे थूककर चाटने से बचें।

 

 

 

इंटरनेट पर यूजर्स ने कही दिल की बात

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। एक शख्स ने लिखा-  बेचारे गुटखा खाने वाले….दूसरे एक नेटीजन्स ने कहा, इतनी खतरनाक वॉर्निंग कौन देता है। वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, इसके बाद भी लोग नहीं मानेंगे। वहीं एक और एक्स अकाउंट होल्डर ने कहा कि अब तो श्योर कोई नहीं थूकेगा ।  

ये भी पढ़ें- 
Viral Video : यहां कुत्ते का मांस हैं फेवरेट फूड, चाव से खाती हैं आंटियां

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली