साड़ी पहनकर बाइक से पूरी दुनिया की सैर पर निकली भारत की ये बेटी, अकेले करेंगी 80 हजार km का सफर

बाइक राइडिंग और सोलो ट्रेवलिंग करने वाले लोगों को तो आपने देखा होगा, पर पुणे की रमाबाई लटपटे कुछ ऐसा कर रही हैं कि पूरी दुनिया की उनपर निगाहें हैं। रमा साड़ी पहनकर अपनी बाइक से पूरी दुनिया घूमने निकली हैं। आइए जानते हैं रमा की अनोखी कहानी…

Piyush Singh Rajput | Published : Mar 13, 2023 6:01 AM IST / Updated: Mar 13 2023, 11:34 AM IST

15

रमा बाई एंट्रेप्रेन्योर, पायलट व बाइक राइडर हैं। सबसे अनोखी बात ये है रमा पूरी दुनिया की सैर के लिए अपनी बाइक से निकली हैं वो भी साड़ी पहनकर। वे जहां भी जाती हैं लोग बस उन्हें ही देखते हैं।

25

रमा कहती हैं कि उन्हें ये करने की प्रेरणा पीएम मोदी के भाषण से मिली, जहां पीएम जी-20 देशों को संबोधित करते हुए कहते हैं कि भारत में महिलाएं असाधारण प्रगति कर रही हैं। रमा कहती हैं कि इसके बाद उन्होंने जी-20 में शामिल 12 देशों के साथ कुल 40 देशों को बाइक से घूमने का प्लान बनाया है।

35

रमा के साहसिक कार्य के लिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने भी उनका सम्मान किया। बता दें कि रमा ने अपनी इस ऐतिहासिक बाइक राइड की शुरुआत 8 मार्च को महिला दिवस के दिन की थी।

45

वे दिल्ली से मुंबई पहुंच रही हैं और यहां से वे ऑस्ट्रेलिया के लिए निकलेंगे। वे ऑस्ट्रेलिया में फिर अपनी बाइक से पर्थ से सिडनी की यात्रा साड़ी पहने हुए ही करेंगी। ये 1600 किमी की यात्रा काफी चुनौतीपूर्ण होगी।

55

रमा पूरे एक साल तक कुल 80 हजार किमी की यात्रा करेंगी। इस दौरान वे पूरी तरह अकेली रहेंगी और जंगली इलाकों में कैंपिंग करेंगी। रमा कहती हैं कि उन्हें इस बात से बिलकुल भी डर नहीं लगता।

अन्य ट्रेंडिंग आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें….

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos