अजीबोगरीब ऑफर : इस शहर में आकर बसेंगे तो दिए जाएंगे 25 लाख रु, जानें क्यों किया जा रहा ऐसा

नगर परिषद के सदस्य अल्फ्रीडो पलीसी ने मीडिया को बताया कि ये ऐतिहासिक नगर उस दौर में अपनी खूबसूरती और विरासत के लिए मशहूर रहा है।

ट्रेंडिंग डेस्क. एक ओर जहां आजकल लोगों का घर खरीदना मुश्किल होता जा रहा है, वहीं दूसरी ओर कुछ ऐसी भी जगहें हैं जहां पर आकर बसने के लिए उल्टे 25 लाख रु दिए जा रहे हैं। सुनकर अजीब लगेगा पर ये बात पूरी तरह सच है। दक्षिण पूर्व इटली के इस कस्बे की कहानी हैरान करने वाली है। जानें इस अजीब ऑफर के बारे में

इस वजह से दी जा रही इतनी रकम

Latest Videos

दरअसल, इटली के सेंटा मारिया डी ल्यूका (Santa Maria di Leuca) के करीब प्रेसिस (Presicce) कस्बे में बसने के लिए लोगों को ये ऑफर दिया जा रहा है। इस खूबसूरत इलाके में इटली ही नहीं किसी भी देश का नागरिक आकर हमेशा के लिए बस सकता है और उसकी मदद करने के लिए यहां की नगर परिषद 25 हजार पाउंड (25 लाख रु) दे रही है। यहां की नगर परिषद चाहती है कि यहां ज्यादा से ज्यादा युवा आकर रहें क्योंकि इस शहर को युवाओं की और नई सोच की जरूरत है।

कम होने लगी है लोगों की तादाद

नगर परिषद के सदस्य अल्फ्रीडो पलीसी ने मीडिया को बताया कि ये प्राचीन नगर उस दौर में अपनी खूबसूरती और विरासत के लिए मशहूर रहा है पर कुछ दशकों से यहां लोगों की तादाद कम हो गई है और घर खाली पड़े हैं। ऐसे में यहां नए लोगों को बसने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इस जगह के आसपास मौजूद प्राकृति सौंदर्य अद्भुत है। 15 मिनट की दूरी पर स्थित टूरिस्ट स्पॉट सेंटा मारिया डी ल्यूका होने की वजह से अब कई लोग इस शहर में बसने का मन भी बना रहे हैं।

पूरी करनी होगी ये शर्त

इटली के दक्षिण पूर्व में स्थित प्रेसिस (Presicce) कस्बे में बसने के कुछ नियम भी हैं। यहां 25 हजार पाउंड (25 लाख रु) की जो राशि दी जाएगी, वो इस शर्त पर दी जाएगी कि बसने वाले को यहां हमेशा रहने का एग्रीमेंट करना होगा। इतना ही नहीं, रहवासी को यहां 1991 के पहले के घर खरीदने होंगे, जो खाली पड़े हैं। इसे लेकर आने वाले दिनाें में एक सूची भी जारी की जाएगी। खास बात ये है कि यहां बसने के लिए दी जा रही प्रोत्साहन राशि दो हिस्सों में विभाजित होगी, आधी घर को खरीदने के लिए और आधी घर की साज सज्जा करने के लिए।

यह भी पढ़ें : मौत के बाद का अनुभव : साइंटिस्ट ने हार्ट अटैक से बचने वाले मरीजों पर की रिसर्च, जिसमें हुए चौंकाने वाले खुलासे

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh