बता दें कि 20 वर्षीय अफशीन की हाइट 65.24 सेंटीमीटर यानी 2 फीट 1.6 इंच है, जो पिछले रिकॉर्डधारी एडवर्ड नीनो से 7 सेंटीमीटर कम है।
ट्रेंडिंग डेस्क. दुनिया के सबसे छोटे इंसान (जीवित) अफशीन इस्माइल घदरजादेह ( Afshin Ghaderzadeh) ने हाल ही में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में जगह बनाई है। इसी के साथ उन्होंने अपने जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी बातें बताई हैं, जो हैरान करने वाली हैं। बता दें कि 20 वर्षीय अफशीन की हाइट 65.24 सेंटीमीटर यानी 2 फीट, 1.6 इंच है, जो पिछले रिकॉर्डधारी एडवर्ड नीनो से 7 सेंटीमीटर कम है। आइए जानते हैं दुनिया के सबसे छोटे इंसान की जिंदगी के बारे में...
मोबाइल फोन भी लगता है भारी
गिनीज बुक की टीम ने अफशीन को ईरान के पश्चिम अजरबैजान प्रांत के गांव से खोज निकाला है। अफशीन ने एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि वे भी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से जुड़ना चाहते हैं पर मोबाइल फोन चलाने में उन्हें मुश्किल होती है। अफशीन कहते हैं कि उन्हें मोबाइल फोन पकड़े रहना बहुत भारी लगता है। इसी वजह से उन्होंने अपने एक दोस्त से इंस्टाग्राम अकाउंट बनवाया है, जिसपर वे अपने वीडियो शेयर करवाते हैं। उनका ये अकाउंट उनका दोस्त ही मैनेज करता है, जिसमें लगभग 50 हजार फॉलोअर्स हैं।
अफशीन चाहते हैं कि उन्हें जॉब मिले
अफशीन ने आगे बताया कि उन्हें गिनीज बुक से भले ही काफी फेम मिल गई हो पर 20 साल की उम्र में भी उनके पास कोई जॉब नहीं है। उनकी हाइट की वजह से फिलहाल उन्हें कोई काम नहीं मिलता इसलिए वे लोगों को हंसाने का काम करते हैं। वे अपने दोस्त के साथ कई मजेदार वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर शेयर करवाते हैं, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं। अफशीन को उम्मीद है गिनीज बुक से मिले नाम की वजह से अब उन्हें कुछ काम भी मिल जाएगा, जिससे वे जीवन यापन कर सकेंगे और अपने ट्रीटमेंट और रोज के खर्चे पूरे कर सकेंगे।
माता-पिता हैं काफी लंबे
अक्सर देखा जाता है कि माता-पिता के कद-काठी के अनुसार ही बच्चे की कद-काठी होती है पर आप अफशीन के माता-पिता को देखेंगे तो दंग रह जाएंगे। अफशीन के माता-पिता काफी लंबे हैं। दरअसल, एक बीमारी की वजह से अफशीन के शरीर का विकास रुक गया था। उनके पिता इस्माइल ने बताया कि अफशीन जन्म के दौरान महज 700 ग्राम के थे और उनका विकास बहुत जल्दी रुक गया। वे काफी कमजोर रहते थे, जिसकी वजह से अपनी स्कूल शिक्षा भी पूरी नहीं कर सके। इस्माइल ने कहा कि उनके बेटे की हाइट बहुत कम है पर वे मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हैं।
पहनने पड़ते हैं नवजात बच्चों के कपड़े
अफशीन बताते हैं कि कपड़ों को लेकर भी उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ता है। भले ही वे 20 साल के हो चुके हैं पर उन्हें आज भी नवजात बच्चों के कपड़े पहनना पड़ते हैं। अफशीन कहते है कि कई बार वे छोटे बच्चों के कपड़े पहनकर बोर हो जाते है, इसलिए कई बार अपने लिए अलग से कपड़े सिलवाकर पहनते हैं। अफशीन के गांव के लोग उसे खूब पसंद करते हैं और 'मोहम्मद' कहकर बुलाते हैं। अफशीन कहते हैं कि उन्हें लोगों का काफी प्यार मिलता है और जब लोग उन्हें देखकर हैरान रह जाते हैं तब उन्हें काफी अच्छा लगता है। अफशीन आगे कहते हैं कि वे कुछ ऐसा काम करना चाहते हैं जिससे अपने माता-पिता की मदद कर सकें, वहीं गिनीज बुक में नाम आने के बाद उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही उन्हें कोई काम मिल जाएगा।
दूसरे नंबर पर पहुंचे एडवर्ड
बता दें कि गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) ने 13 दिसंबर को दुबई में अफशीन की हाइट मापी है। हाइट बिलकुल सटीक आए इसके लिए एक दिन के अंदर अलग-अलग वक्त पर तीन बार हाइट मापी गई, जिसके बाद उन्हें दुनिया का सबसे छोटा पुरुष (जीवत) घोषित कर दिया गया। वहीं कोलम्बिया के रहने वाले एडवर्ड नीनो 2 फीट 4 इंच की हाइट के साथ अब दूसरे नंबर पर आ गए हैं। एडवर्ड की उम्र 36 वर्ष है।
यह भी पढ़ें : 7 फीट की बीवी और 5 फीट का पति, इस साल इस वजह से चर्चा में रहा ये अनोखा कपल