
वायरल न्यूज, dog crosses wagah border during beating retreat । अमृतसर और लाहौर के बीच भारत-पाक सीमा पर सेना चौकी वाघा बॉर्डर पर बीटिंग रिट्रीट सेरेमनी के दौरान एक अजीबोगरीब घटना सामने आई । पाकिस्तान से एक आवारा कुत्ता परेड के बीच भारतीय सीमा में एंट्री कर गया । ये वाक्या तब हुआ जब बीटिंग रिट्रीट के दौरान दोनों देशों की तरफ से गेट खोले गए थे । ये सब इतनी तेजी से हुआ कि कोई कुछ समझ ही नहीं पाया। हालांकि बाद में भारतीय सेना ने इस कुत्ते को अपनी निगरानी में ले लिया है। अब इसकी पूरी जांच की जाएगी, कहीं ये कोई खोजी कुत्ता तो नहीं है।सेना ये जांच करेगी कि ये डॉग अचानक गेट से अंदर आया है या जानबूझकर इसे भारतीय सीमा में प्रवेश कराया गया है।
बाघा बॉर्डर पर हुई अप्रत्याशित घटना
बाघा बॉर्डर पर रोजाना बीटिंग रिट्रीट का आयोजन किया जाता है। इसमें दोनों देशों सीमा सुरक्षा बल के जवान एनर्जेटिक परेड करके अपने ध्वज का सम्मान करते हैं। यहां हर दिन हजारों लोगों की भीड ये शानदारा नजारा देखने के लिए जुटती है। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक अप्रत्याशित घटना इस परेड से जुड़ गई।
कुत्ते का कराया जा सकता है मेडीकल परीक्षण
वीडियो में दिए गए कैप्शन के मुताबिक, बीटिंग रिट्रीट के दौरान भारत में घुसे डॉग को भारतीय सेना ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरु की गई है। जानकारी के मुताबिक कुत्ते का मेडीकल भी कराया जाएगा। ये भी देखा जाएगा कि उसकी बॉडी में कहीं कोई हिडन कैमरा या दूसरे इक्विपमेंट तो नहीं सेट किए गए हैं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने बताया सेलेब्रिटी
इस पोस्ट पर नेटीजन्स ने जमकर कॉमेन्ट किए हैं। कई लोगों ने इसे इंटरनेशनल सेलेब्रिटी बताया है, जो बिना वीजा, पासपोर्ट या टिकट के भारत आया है। वहीं दूसरे यूजर ने कहा- “कुत्ते बॉर्डर के बारे में कुछ भी नहीं समझते हैं; उनका प्यार सभी सीमाओं से परे है.''।
ये भी पढ़ें-
डिलीवरी बॉय की मासूमियत पर पिघला ग्राहक का दिल, देखें यह इमोशनल VIDEO
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News