ऑमलेट बनाने के लिए दुकानदार ने फोड़ा अंडा, अंदर से निकला चूजा! ऐसा एक नहीं 3 बार हुआ! फिर जो हुआ वह दिलचस्प था

Published : Feb 11, 2022, 04:58 PM ISTUpdated : Feb 11, 2022, 05:05 PM IST
ऑमलेट बनाने के लिए दुकानदार ने फोड़ा अंडा, अंदर से निकला चूजा! ऐसा एक नहीं 3 बार हुआ! फिर जो हुआ वह दिलचस्प था

सार

सोशल मीडिया (Social ) पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें दुकानदार आमलेट बना रहा है, मगर जैसे ही वह अंडा फोड़ता है, अंदर से चूजा निकलता है और ऐसा एक या दो नहीं तीन बार होता है। 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक दिलचस्प वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर आसानी से भरोसा नहीं कर पा रहे। इसे देखने के बाद लोग उलझन में पड़ जा रहे हैं कि आखिर सच्चाई क्या है। यही वजह है कि वीडियो ज्यादा से ज्यादा शेयर हो रहा है, मगर इसकी असलियत क्या है यह कोई नहीं बता रहा। बहरहाल, हम आगे इस खबर में जो बताने जा रहा हैं वह शायद ही आपने अपने जीवन में पहले कभी देखा या सुना होगा। 

इस वीडियो में एक स्ट्रीट वेंडर ऑमलेट बनाने के लिए अंडा तोड़ता है। पहला अंडा ठीक निकलता है और वह तवे पर फ्राई हो रहा है। इसके बाद दुकानदार गैस कम करके दूसरा अंडा तवे पर फोड़ता है, लेकिन यह क्या इसमें से व्हाइट और येलो लिक्विड निकलने की जगह चूजा बाहर आता है। दुकानदार और उसके बगल में खड़े उसके दो सहयोगी यह देखकर हैरान हो जाते हैं। हालांकि, दुकानदार तुरंत चूजे को उठाकर बगल में खड़े सहयोगी को पकड़ा देता है। इसके बाद वह दूसरा अंडा फोड़ता है, मगर इस अंडे से भी व्हाइट और येलो पार्ट निकलने की जगह चूजा बाहर आता है। इस  बार फिर वहीं घटना देखकर लोग हैरान रह जाते हैं। 

यह भी पढ़ें: The Great Khali का ऐसा अंदाज देख हंसी से लोट-पोट हो जाएंगे आप, सूट बूट पहन बनें कच्चा बादाम

 

 

एक या दो नहीं, लगातार तीन बार हुआ ऐसा 
बहरहाल, दुकानदार तीसरा अंडा फोड़ता है, मगर यह क्या? इस बार भी वही चौंकाने वाला नजारा सामने आता है। चूजा जलते हुए तवे से बाहर निकलने के लिए दौड़ लगाता और दुकानदार झट से उसे पकड़कर बगल में खड़े अपने सहयोगी को दे देता है। मगर इस वीडियो को देखने के बाद लोग यह भरोसा नहीं कर पा रहे कि जो उन्होंने देखा है वह हकीकत है या फिर फसाना। सबसे अधिक चौंकाने वाली जो बात है वह यह कि ऐसा एक या दो नहीं, लगातार तीन बार होता है। 

यह भी पढ़ें: Video: 7 फुट 1 इंच के खली को जब पहनाया BJP का गमछा, देखिए द ग्रेट खली का अंदाज

तीन बार लगातार जब ऐसा होता है, तो दुकानदार भी रूक जाता है। वहां खड़े लोग भी चौंक जाते हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर बीते 9 फरवरी को पोस्ट किया गया था और कुछ ही घंटों बाद यह वायरल हो गया। इसे ढाई लाख से अधिक लाइक मिल चुके हैं।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

ऐसी वफादारी देखी हैं कहीं? मालिक के शव के पीछे 4 किमी. दौड़ा कुत्ता-वजह जान गैरों के भी छलके आंसू
नाक से गटक ली बीयर! इस बंदे ने जो किया वो आप जिंदगी में भूलकर भी ना करना-WATCH