परीक्षा या शादी का कार्ड? छात्र की लिखावट ने किया हैरान

एक आठवीं कक्षा के छात्र की उत्तर पुस्तिका में सुंदर कैलीग्राफी देखकर लोग हैरान हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में उसकी लिखावट शादी के कार्ड जैसी लग रही है, जिसकी लाखों लोगों ने तारीफ की है।

rohan salodkar | Published : Oct 11, 2024 8:00 AM IST

रीक्षाएं आज भी विद्यार्थियों के लिए डरावना सपना होती हैं। इसलिए कई बार परीक्षा हॉल में पहुँचते ही वे उत्तर भूल जाते हैं। घबराहट में उत्तर पुस्तिका में कुछ भी लिखकर बाहर निकलते समय चिंता होती है कि परीक्षा पास होगी या नहीं। लेकिन, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो ने यूजर्स को हैरान कर दिया। यह वीडियो किसी उत्तर पुस्तिका (गलत), बल्कि शादी के कार्ड (सही) जैसा लग रहा था। परीक्षा हॉल में बैठे एक आठवीं कक्षा के छात्र ने अपनी उत्तर पुस्तिका में जो कैलीग्राफी बनाई थी, उसे इस वीडियो में दिखाया गया था।

हर सवाल का नंबर लिखा। फिर कैलीग्राफी में बड़े अक्षरों में मुख्य शब्द लिखकर तीन-चार लाइनों में उत्तर लिखे। उत्तर पुस्तिका बहुत सुंदर लग रही थी। कैलीग्राफी सीखने के लिए थोड़ी बुद्धि और बहुत धैर्य व मेहनत चाहिए। परीक्षा हॉल के सीमित समय में इतनी सुंदर कैलीग्राफी बनाने वाले बच्चे की लोग तारीफ कर रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि यह उत्तर पुस्तिका नहीं, बल्कि शादी का कार्ड लग रहा है।

Latest Videos

बारह लाख से ज्यादा लोगों ने यह वीडियो देखा। कई लोगों ने वीडियो पर कमेंट्स किए। साढ़े सात लाख लोगों ने वीडियो को लाइक किया। यह बच्चा पाकिस्तान के परचिनार जिले के कुर्रम स्कूल एंड कॉलेज का छात्र है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने बच्चे की प्रतिभा की सराहना की। एक यूजर ने कहा कि बच्चे की सुंदर लिखावट के लिए उसे 10 अतिरिक्त अंक दिए जाने चाहिए। एक अन्य दर्शक ने लिखा कि जिस तरह उसका चेहरा सुंदर है, उसी तरह उसकी लिखावट भी।

Share this article
click me!

Latest Videos

रतन टाटा का अंतिम संस्कारः क्या है पारसी परंपरा 'दख्मा'?
Ratan Tata के अंतिम दर्शन करने पहुंचा उनका ये 'लाडला', यह देख हर आंख नम
गिद्धों को नहीं दिया शव फिर कैसे हुआ Ratan Tata का अंतिम संस्कार
हरियाणा हार के बाद शांत नहीं बैठी कांग्रेस, लिया एक बड़ा फैसला । Haryana Election Result
Ratan Tata को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे मुकेश औऱ नीता अंबानी #Shorts