बाइक से स्टंटबाजी पड़ा भारी: सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल, 3 अरेस्ट

सड़क पर बाइकिंग का स्टंट दिखाते हुए एक कार का पीछा कर उसे परेशान करना बेंगलुरु के बाइकर ग्रुप को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर मनबढ़ स्टंटबाजों का वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरू पुलिस ने कार्रवाई की है।

Rowdy bikers stunt: सड़क पर बाइकिंग का स्टंट दिखाते हुए एक कार का पीछा कर उसे परेशान करना बेंगलुरु के बाइकर ग्रुप को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर मनबढ़ स्टंटबाजों का वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने ट्रैफिक रूल्स का उल्लंघन करने और कार सवार को परेशान करने के आरोप में आरोपियों को अरेस्ट किया है।

 

Latest Videos

 

एक्स पर बेंगलुरु शहर के मनबढ़ बाइकर्स का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में कुछ बाइक सवारों को बेफिक्र होकर बाइक चलाते हुए देखा जा सकता है। ट्रैफिक नियमों से बेपरवाह बाइकर्स तेज गति से बाइक तो चला ही रहे हैं, आने-जाने वाले अन्य कार वालों को परेशान भी कर रहे हैं। एक वायरल वीडियो में बाइकर्स एक कार का पीछा करते हुए चलती कार पर लात मारते दिख रहे हैं। एक कार पर लात मार रहा तो दूसरा आसपास की ट्रैफिक से बेपरवाह होकर तरह तरह के स्टंट कर रहा है।

इन बाइकर्स की वजह से उस सड़क पर सफर करने वाले अन्य लोग परेशान होते दिख रहे हैं। इनकी हरकतों से एक्सीडेंट न हो इसलिए उनके आसपास से बेहद सावधानी से अन्य लोग गुजर रहे। एक व्यक्ति ने इनकी हरकतों का वीडियो कैप्चर किया है। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर अपलोड किए जाने के बाद इसे खूब शेयर किया गया है।

पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद मजेदार तरीके से एक्स हैंडल पर किया पोस्ट

वीडियो वायरल होने के बाद बेंगलुरु पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है। बेंगलुरु पुलिस ने अपने एक्स हैंडल पर वीडियो और आरोपियों के फोटो डालकर मजेदार तरीके से कैप्शन दिया है। पुलिस ने लिखा: सड़कों पर रोमांच जल्द ही पुलिस स्टेशन में आपको ठंडा कर देगा। स्टंट केवल मूवी में होते हैं, हमारी सड़कों पर नहीं।

यह भी पढ़ें:

लिव-इन रिलेशन में विवाहित पुरुष के साथ रह रही थी महिला, हाईकोर्ट ने कही बड़ी बात

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh