अब लोगों को कॉफी पिलाएगी ये खूबसूरत रोबोट, इसके फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप

सबसे आकर्षक है इस सुपरमॉडल रोबोट का लुक। दरअसल, इस रोबोट को मशहूर मॉडल Diana Gabdullina के तरह लुक्स दिए गए हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. अभी तक आपने फिल्मों में रोबोट्स को काम करते देखा होगा पर दुबई में अब ये सच होने जा रहा है। दुबई के डॉन्ना साइबर कैफे (Donna Cyber Cafe Dubai) में अब खूबसूरत रोबोट कॉफी सर्व करती नजर आएंगी। हाल ही में इसकी टेस्टिंग पूरी कर ली गई है। इस साइबर कैफे में यू तो और भी रोबोट्स लोगों को सर्विस देते नजर आएंगे पर रोबोट सी-2 को इतना आकर्षक बनाया गया है कि चाहकर भी लोग इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।

ये है डॉन्ना (Donna) रोबोट की खासियत

Latest Videos

रोबोट सी-2 का नाम डॉन्ना साइबर कैफे के ही नाम पर 'डॉन्ना' (Donna) रख दिया गया है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये हर कस्टमर को उसके नाम से याद रख सकेगी और सामने आने वाले हर शख्स की भावनाओं को पहचानकर उसके अनुरूप बातचीत करेगी। इसके साथ-साथ इसके सॉफ्टवेयर में इसकी जॉब से जुड़ी हर प्रॉसेस और महत्वपूर्ण जानकारियां डाली जाएंगी, जो ये फॉर्मेट करने तक कभी नहीं भूलेगी।

लोगों के साथ करेगी बातचीत, ले सकती है सेल्फी

सबसे आकर्षक है इस सुपरमॉडल रोबोट का लुक। दरअसल, इस रोबोट को मशहूर मॉडल Diana Gabdullina की तरह लुक्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं रोबोट की बॉडी को Diana की बॉडी को कॉपी करके बनाया गया है। दावा किया जा रहा है कि ये रोबोट लोगों को कॉफी बनाकर पिलाने के साथ-साथ उन्हें मजेदार कहानियां भी सुनाएगी और तो और ये कस्टमर्स के साथ खुद सेल्फी भी ले सकती है। 2023 में शुरू होने वाला ये कैफे दुनिया का पहला ऐसा कैफे होगा, जो केवल रोबोट्स द्वारा संचालित किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं। एक ओर इसे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्रांति बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर रोबोट्स का इस तरह इस्तेमाल करना लोगों की जॉब पर खतरा बताया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : क्या आपने देखी है ऐसी दोस्ती? जब मछलियों को दाना खिलाने लगी बतख

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'