अब लोगों को कॉफी पिलाएगी ये खूबसूरत रोबोट, इसके फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप

Published : Dec 21, 2022, 07:09 PM IST
अब लोगों को कॉफी पिलाएगी ये खूबसूरत रोबोट, इसके फीचर्स जानकर दंग रह जाएंगे आप

सार

सबसे आकर्षक है इस सुपरमॉडल रोबोट का लुक। दरअसल, इस रोबोट को मशहूर मॉडल Diana Gabdullina के तरह लुक्स दिए गए हैं।

ट्रेंडिंग डेस्क. अभी तक आपने फिल्मों में रोबोट्स को काम करते देखा होगा पर दुबई में अब ये सच होने जा रहा है। दुबई के डॉन्ना साइबर कैफे (Donna Cyber Cafe Dubai) में अब खूबसूरत रोबोट कॉफी सर्व करती नजर आएंगी। हाल ही में इसकी टेस्टिंग पूरी कर ली गई है। इस साइबर कैफे में यू तो और भी रोबोट्स लोगों को सर्विस देते नजर आएंगे पर रोबोट सी-2 को इतना आकर्षक बनाया गया है कि चाहकर भी लोग इसे नजरअंदाज नहीं कर सकते।

ये है डॉन्ना (Donna) रोबोट की खासियत

रोबोट सी-2 का नाम डॉन्ना साइबर कैफे के ही नाम पर 'डॉन्ना' (Donna) रख दिया गया है। इसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि ये हर कस्टमर को उसके नाम से याद रख सकेगी और सामने आने वाले हर शख्स की भावनाओं को पहचानकर उसके अनुरूप बातचीत करेगी। इसके साथ-साथ इसके सॉफ्टवेयर में इसकी जॉब से जुड़ी हर प्रॉसेस और महत्वपूर्ण जानकारियां डाली जाएंगी, जो ये फॉर्मेट करने तक कभी नहीं भूलेगी।

लोगों के साथ करेगी बातचीत, ले सकती है सेल्फी

सबसे आकर्षक है इस सुपरमॉडल रोबोट का लुक। दरअसल, इस रोबोट को मशहूर मॉडल Diana Gabdullina की तरह लुक्स दिए गए हैं। इतना ही नहीं रोबोट की बॉडी को Diana की बॉडी को कॉपी करके बनाया गया है। दावा किया जा रहा है कि ये रोबोट लोगों को कॉफी बनाकर पिलाने के साथ-साथ उन्हें मजेदार कहानियां भी सुनाएगी और तो और ये कस्टमर्स के साथ खुद सेल्फी भी ले सकती है। 2023 में शुरू होने वाला ये कैफे दुनिया का पहला ऐसा कैफे होगा, जो केवल रोबोट्स द्वारा संचालित किया जाएगा। हालांकि, इसे लेकर लोगों के अलग-अलग मत हैं। एक ओर इसे टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में क्रांति बताया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर रोबोट्स का इस तरह इस्तेमाल करना लोगों की जॉब पर खतरा बताया जा रहा है।

 

यह भी पढ़ें : क्या आपने देखी है ऐसी दोस्ती? जब मछलियों को दाना खिलाने लगी बतख

ऐसे ही रोचक आर्टिकल्स के लिए यहां क्लिक करें...

PREV

Recommended Stories

बेटी के पहले पीरियड का जश्न, अब तक 69 लाख लोग देख चुके हैं यह वीडियो
8 मिनट में नृत्य करते 554 सीढि़यां चढ़ गई लड़की, वायरल वीडियो देख बन जाएगा दिन