SUV ड्राइवर और पुलिस के बीच हॉट टॉक, बंदे ने कहा- वर्दी उतरवा दूंगा-Video Viral

Published : Jan 27, 2025, 03:08 PM IST
SUV ड्राइवर और पुलिस के बीच हॉट टॉक, बंदे ने कहा- वर्दी उतरवा दूंगा-Video Viral

सार

ट्रैफिक पुलिस द्वारा रोके जाने पर एक युवक ने बदतमीजी की और दो घंटे के अंदर वर्दी उतरवा देने की धमकी दी। पूरी घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

हाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर (औरंगाबाद) में तेज रफ्तार और सायरन बजाते हुए जा रही एक काली डिफेंडर एसयूवी को ट्रैफिक पुलिस ने रोका। पुलिस ने एसयूवी चालक से कहा कि उसने व्यस्त सड़क पर तेज रफ्तार और लापरवाही से गाड़ी चलाने और अनावश्यक रूप से सायरन का इस्तेमाल करने के लिए जुर्माना भरना होगा। इसके जवाब में, कार मालिक ने जुर्माना भरने के बजाय ट्रैफिक पुलिस वाले की दो घंटे के अंदर नौकरी छीन लेने की धमकी दी। बाद में पुलिस ने चालक और गाड़ी दोनों को हिरासत में ले लिया।

कुणाल बक्लिवाल नाम का व्यक्ति लग्जरी गाड़ी चला रहा था। 24 जनवरी को मिल कॉर्नर सिग्नल पर ट्रैफिक ब्रांच ऑफिसर दान सिंह जोंवाल और असिस्टेंट पुलिस ऑफिसर बागुल ने कुणाल बक्लिवाल को रोका। वीडियो में देखा जा सकता है कि जब पुलिस ने उसे रोका तो वह पुलिस से बदतमीजी से पेश आया और कहा कि यह उसकी गाड़ी नहीं है। कुणाल बक्लिवाल पुलिस अधिकारी को धमकाते हुए कहता है, ‘तुम्हें पता नहीं मैं कौन हूँ? दो घंटे के अंदर मैं तुम्हारी वर्दी उतरवा दूंगा।’

 

कुणाल बक्लिवाल पुलिस के साथ बदतमीजी से पेश आता है, लेकिन पुलिस शांति से जवाब देती है। इस बीच, कुणाल फोन पर किसी दूसरे अधिकारी को अपशब्द कहता है और फोन पुलिस अधिकारियों को देता है। इस दौरान, वह पुलिस अधिकारियों की तस्वीरें भी लेता है, जो ट्रैफिक पुलिस द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो में दिखाई दे रहा है। डिप्टी पुलिस कमिश्नर नितिन बगाटे ने बताया कि कुणाल को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी लग्जरी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है।

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

नदी में खड़े दूल्हा-दुल्हन, इसी बीच वेडिंग प्लानर ने कर दिया भयानक ब्लंडर-VIDEO VIRAL
यूरोप में भी दी जाती हैं गंदी गलियां, इंडियन व्लॉगर ने शेयर किया वीडियो