एक गर्लफ्रेंड की डिलेवरी कर दो, ग्राहक की मांग पर स्विगी का मजेदार जवाब

स्विगी इंस्टामार्ट से एक यूजर ने गर्लफ्रेंड की डिलेवरी मांगी! देखिए स्विगी ने क्या मजेदार जवाब दिया। नए साल पर कंडोम, चिप्स और कोक की डिमांड भी खूब रही।

स्विगी के विज्ञापन अक्सर लोगों का ध्यान खींचते हैं। इसकी वजह है इनका मजेदार अंदाज। स्विगी इंस्टामार्ट का दावा है कि वो कुछ भी डिलीवर कर सकता है। लेकिन, हमारे लोग हर चीज में एक कदम आगे सोचते हैं। ऐसे ही एक ग्राहक के सवाल का स्विगी को जवाब देना पड़ा। 

एक शख्स ने अपने पते पर गर्लफ्रेंड की डिलीवरी मांगी। स्विगी ने मजेदार अंदाज में जवाब दिया। स्विगी इंस्टामार्ट नए साल के मौके पर मिले ऑर्डर के बारे में लाइव-ट्वीट कर रहा था। स्विगी ने बताया कि उन्होंने 4,779 पैकेट कंडोम ग्राहकों तक पहुंचाए। 

Latest Videos

तभी एक एक्स (ट्विटर) यूजर ने पूछा कि क्या वो उसके पते पर एक गर्लफ्रेंड डिलीवर कर सकते हैं। इस पर स्विगी इंस्टामार्ट ने कहा, "ये सब यहां नहीं मिलता। पर लो चलो लेट नाइट फीस हटा दी है, एक लॉलीपॉप ऑर्डर कर लो।" 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, नए साल की पूर्व संध्या पर भारत में सबसे ज्यादा अंगूर, कंडोम, कोक और चिप्स ऑर्डर किए गए। ब्लिंकिट और Zepto के आंकड़ों के अनुसार, चिप्स, शीतल पेय और मिनरल वाटर की मांग ज्यादा थी। 

ब्लिंकिट के सीईओ अलबिंदर ढींडसा और स्विगी, स्विगी इंस्टामार्ट के सह-संस्थापक फानी किशन ने अपने प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा ऑर्डर किए गए सामान के बारे में लाइव अपडेट एक्स पर शेयर किए।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP
संजय सिंह ने दिखाई PM हाउस की इनसाइड भव्यता #Shorts
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
Exclusive: किचन में मौजूद है HMPV Virus का इलाज
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता