ट्रेंडिंग डेस्क, तंजावुर, तमिलनाडु : तंजावुर (THANJAVUR) में एक 12 साल के किशोर को 17 साल की युवती से बलात्कार के आरोप में अभिरक्षा में लिया गया है। तंजावुर ऑल-वुमन पुलिस फोर्स ने एक 12 वर्षीय लड़के को यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण अधिनियम, ( Protection of Children from Sexual Offences Act, 2012) के तहत एक 17 वर्षीय लड़की से बलात्कार और गर्भवती करने के आरोप में अरेस्ट किया है, मामले का खुलासा तब हुआ जब युवती ने एक बच्चे को जन्म दिया ।
पीड़िता के शिकायत पर किशोर गिरफ्तार
पेट में दर्द होने पर लड़की के माता-पिता ने उसे 16 अप्रैल को राजा मीरासुदर सरकारी अस्पताल ( Raja Mirasudar government hospital) में भर्ती कराया था। पीड़िता के बयान के आधार पर लड़के को गिरफ्तार कर लिया गया है, लेकिन पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इसमें कोई और व्यक्ति शामिल तो नहीं है। पुलिस के मुताबिक, दोनों एक ही स्कूल में पढ़ते थे। वहीं आरोपी किशोर और पीड़िता पड़ोस में रहते हैं।
स्वस्थ बच्ची को दिया जन्म
पीड़िता को एक दिन पेट में तेज दर्द उठने के बाद उसे डॉक्टर के पास ले जाया गया था। डॉक्टरों ने युवती का चैकअप किया तो उन्हें पता चला कि वह नौ महीने की गर्भवती थी। उसी दिन उसने एक बच्ची को जन्म दिया। अस्पताल की ओर से सूचना मिलने पर महिला पुलिस ने युवती से पूछताछ की है, युवती ने जैसे ही लड़के की ओर इशारा किया, पुलिस ने उसे पॉक्सो एक्ट की धारा 5 (1) और 5 (जे) (ii) ( Pocso Act Section 5 (1) and 5 (j) (ii)) के तहत धारा 6 का आरोपी मानते हुए गिरफ्तार कर लिया है। उसे तंजावुर के किशोर गृह भेजा गया है।
लड़की के माता-पिता को नहीं लगी भनक
पुलिस इंस्पेक्टर रविमती ने को बताया कि लड़की ने इस बारे में अब तक माता-पिता को कुछ भी नहीं बताया था। लड़की के अभिभावकों को इस बात कीजानकारी नहीं थी कि उनकी बेटी 9 महीने की गर्भवती है। डॉक्टरों ने कहा, "हमने वैज्ञानिक तरीकों और डीएनए परीक्षण ( scientific methods and a DNA test ) का उपयोग करके लड़के की उम्र का पता लगाने का फैसला किया है।"
ये भी पढ़ें-
बंद होंगे स्कूल ! बच्चों में तेजी से बढ़ रहा Omicron XE Variant, 5 राज्यों के लिए एडवायजरी जारी, लक्षण और
लाउडस्पीकर पर सख्ती को लेकर उमा भारती ने की योगी की तारीफ, शिवराज को भी ऐसा कानून लागू करने की दी सीख
लिव-इन रिलेशनशिप में बढ़ रहे हैं यौन अपराध, यह संविधान में मिले अधिकारों का बाय प्रोडक्ट : मध्यप्रदे
दिल्ली में गैर-इस्लामिक इतिहास का पता लगाया जाएगा, राजा अनंग पाल, वीर बंदा सिंह बहादुर को मिलेगी
वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News