रक्षाबंधन पर जा रही थी मायके, BUS में हुई प्रसव पीड़ा, कंडक्टर ने कराई डिलीवरी

Published : Aug 20, 2024, 07:08 PM ISTUpdated : Aug 20, 2024, 08:22 PM IST
telangana pregnant woman

सार

तेलंगाना में एक गर्भवती महिला को रक्षाबंधन पर मायके जाते समय रोडवेज बस में प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। महिला कंडक्टर और एक नर्स ने साहस दिखाते हुए बस में ही सुरक्षित प्रसव कराया, जिसके बाद बस में खुशी का माहौल छा गया।

वायरल न्यूज, telangana pregnant woman delivery in TGSRTC bus viral story । तेलंगाना में एक बेहद अजीबोगरीब घटना सामने आई है। एक गर्भवती महिला रक्षाबंधन के मौके पर अपने मायके जा रही थी। अचानक से उसे रोडवेज बस में ही डिलीवरी पेन शुरु हो गया । उसे तड़फता देख बस को अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई। लेकिन महिला का दर्द बढ़ता जा रहा था। इसके बाद बस में मौजूद महिला कंडक्टर और एक नर्स ने तेलंगाना राज्य सड़क परिवहन निगम की बस में ही डिलीवरी कराने का फैसला किया । 
आनन-फानन में बस खाली कराई गई । महिला कंडक्टर और नर्स ने मिलकर गर्भवती महिला की डिलीवरी कराई। जैसे ही बच्चे की किलकारी गूंजी, बस के बाहर मौजूद लोगों ने खूब जश्न मनाया। TGSRTC के एमडी वीसी सज्जनर ने अपने एक्स अकाउंट पर महिला और नवजात बच्चे की तस्वीर शेयर की है । उन्होंने इस पूरी घटना की जानकारी भी लोगों को दी है। वहीं महिला कंडक्टर की भी जमकर तारीफ की है।
 

 

महिला की पीड़ देख कंडक्टर और नर्स ने लिया बड़ा फैसला

TGSRTC की बस में हुई ये सरप्राइज करने वाली घटना के बारे में मीडिया ने भी रिपोर्ट की है। जिसके मुताबिक बच्चे को जन्म देने वाली महिला का नाम संध्या है। उन्हें रक्षाबंधन पर अपने भाई से मिलने की इच्छा हो रही थी। इसके बाद उसने मायके के लिए राज्य परिवहन की बस पकड़ी थी। अचानक बीच रास्ते उसे डिलीवरी पेन शुरु हो गया । महिला को तड़फता देख महिला कंडक्टर और एक नर्स जो बस में यात्रा कर रही थी। उन्होंने बस में ही डिलीवरी कराने का फैसला किया,आखिरकार दोनों महिलाओं ने सफलतपूर्वक  प्रसव संपन्न कराया ।

ये भी पढ़ें- 

'लुट गए हम OLA लेकर', इलेक्ट्रिक स्कूटर कंपनी के खिलाफ चौंका देगा ये वीडियो

PREV

Recommended Stories

Indigo Flight Cancellation: गोवा में गुजरातियों का गजब कांड? वीडियो देख नाचने का करेगा मन!
Watch Video: ससुराल के लिए निकली दुल्हन का एक अंदाज देख दूल्हा बोला- भगवान बचाए