अमरीकी कांग्रेस की महिला सदस्य की ड्रेस पर एलन मस्क ने कसा तंज, ट्विटर पर लोगों ने ले लिए उनके मजे

Published : May 06, 2022, 06:10 PM IST
अमरीकी कांग्रेस की महिला सदस्य की ड्रेस पर एलन मस्क ने कसा तंज, ट्विटर पर लोगों ने ले लिए उनके मजे

सार

सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) पर एलन मस्क (Elon Musk) ने अमरीकी महिला सांसद एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कोर्टेज (alexandria ocasio cortez) की मेट गाला समारोह में पहनी गई पोशाक पर तंज कसा तो यूजर्स ने उन पर मजेदार सवालों की बौछार कर दी। 

नई दिल्ली। एलन मस्क सोशल मीडिया (Elon Musk on social Media) पर खूब एक्टिव रहते हैं। वह अक्सर अपने दिलचस्प और मजाकिया ट्वीट से यूजर्स का मनोरंजन करते रहते हैं। हाल में उन्होंने 2021 मेट गाला समारोह में अमरीकी कांग्रेस की महिला सदस्य एलेक्जेंड्रिया ओकासियो कोर्टेज (alexandria ocasio cortez) द्वारा पहने गए ड्रेस पर तंज कसा, जो अब वायरल हो गया है। 

दरअसल, इस पूरे मामले की शुरुआत बीते सोमवार को एलन मस्क के मजेदार वीडियो से हुई। इसमें मेट गाला 2022 की रेड कॉर्पेट का जिक्र किया गया था। वायरल होने के बाद ट्विटर यूजर शिबेतोशी नाकामोतो ने पिछले साल मेट गाला समारोह में एलेक्जेंड्रिया द्वारा पहने गए ड्रेस को पोस्ट कर दिया, जिसके बाद मस्क भी इस सोशल बातचीत में शामिल हो गए। उनकी प्रतिक्रियाएं देखने के बाद यूजर्स उस पर जबरदस्त रिएक्शन दे रहे हैं। 

 

 

एलन ने ड्रेस पहनी तो यह कमाल की बात होगी 
इस पर यूजर्स ने कमेंट करते हुए कहा, लगता है इस अद्भुत ड्रेस को पहनने के लिए आप बेकरार हैं। आपने बेशक अरबों डॉलर टैक्स चुकाएं होंगे। एक यूजर ने लिखा, अगर एलन ने वह ड्रेस पहनी होती, तो यह अब तक की सबसे कमाल की पोशाक होती है। इससे पहले पिछले महीने एलेक्जेंड्रिया और मस्क के बीच एक मुद्दे पर नोंकझोंक हुई, जिसमें उन्होंने कहा कुछ अरबपति ऐसे भी होते हैं, जिनमें अहंकार भरा होता है और सोशल मीडिया पर वे सभी को नियंत्रित करना चाहते हैं। 

सोशल मीडिया पर सवा पांच लाख लोगों ने इसे लाइक किया 
हालांकि बाद में एलेक्जेंड्रिया ने स्पष्ट किया कि उनका इशारा एलन मस्क या किसी और की तरफ नहीं बल्कि, फेसबुक संचालक मार्क जुकरबर्ग की ओर था। बहरहाल, इस ट्वीट को सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद कर रहे हैं और अब तक लगभग सवा पांच लाख लोग इसे लाइक कर चुके हैं। 

हटके में खबरें और भी हैं..

लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं इस शख्स ने पाली खतरनाक मकड़ी, छिपकली तक खा जाती है

दादी ने पोती को पिलाई व्हिस्की, थोड़ी देर बाद हुआ कुछ ऐसा कि बाेली- मैंने सब बर्बाद कर दिया 

परिवार ने रेस्त्रां में खाया खाना, मगर कर गए ऐसी हरकत सोशल मीडिया पर हजारों यूजर बोले- इनसे गंदा कोई नहीं

कर्मचारियों ने सोशल मीडिया पर डाल दिया बॉस का तुगलकी फरमान, इसे पढ़कर आपको भी आएगा गुस्सा

 

PREV

Recommended Stories

बेंगलुरु की भीड़ में विदेशी टूरिस्ट ने ऑटो के अंदर देखा अनोखा नजारा-Watch Video
Son v/s Wife: लाखों की डिमांड किसकी होगी पूरी, वायरल तस्वीर पर नेटीजन्स ने मानी हार