Thailand के इस शहर पर बंदरों का कब्जा, गैंग बनाकर दुकानों में कर रहे लूटपाट, लोग घर छोड़कर भागे

Published : Jan 15, 2022, 01:41 PM IST
Thailand के इस शहर पर बंदरों का कब्जा, गैंग बनाकर दुकानों में कर रहे लूटपाट, लोग घर छोड़कर भागे

सार

Lockdown हटने के बाद लोपबुरी (Lopburi) शहर में मकाऊ प्रजाति के बंदरों का कब्जा हो गया है। हिंसक बंदर दुकानों में घुसकर सामान लूट रहे। घरों में जाकर तोड़फोड़ कर रहे। चलती कारों पर कूद जाते हैं, जिससे कई बार हादसे हुए। बहुत से लोग परेशान होकर अपना घर छोड़ गए और दूसरे शहर में जा बसे हैं। 

नई दिल्ली। बंदर एक हो या उनकी पूरी गैंग, उनके आतंक से शायद हर कोई परिचित होगा। पिछले महीने महाराष्ट्र (Maharashtra) के एक गांव में बंदरों (Monkey) ने अपने बच्चे की मौत का बदला लेने के लिए आसपास के क्षेत्र के लगभग ढाई सौ कुत्तों और उनके बच्चों को मार दिया था। यह खबर अंतरराष्ट्रीय जगत में सुर्खियां बनी। वीडियो और फोटो खूब वायरल (Viral Photo and Video) हुए। मगर ऐसे हालात शायद ही कभी बने होंगे कि बंदरों ने गैंग बनाकर किसी एक शहर पर कब्जा कर लिया। वहां की दुकानों में जाकर लूटपाट कर रहे और लोगों को उनके घर छोड़ने पर मजबूर कर दिया। 

जी हां, थाईलैंड (Thailand) के लोपबुरी (Lopburi) शहर के लोग मकाऊ (Macaques) बंदरों के आतंक से बुरी तरह प्रभावित हैं। लोग घर छोड़कर दूसरे शहर में चले गए हैं। दुकानों के सामान सड़कों पर बिखरे पड़े हैं। क्षेत्र पर कब्जा जमाने के लिए बंदरों की गैंग पूरे दिन आपस में लड़ती है। हालात इतने अराजक हो चुके हैं कि प्रशासन भी सीधे कार्रवाई से बच रहा है। 

शहरी खानपान की लगी आदत 
दरअसल, थाईलैंड का लोपबुरी शहर पहले से ही मकाऊ बंदरों का रिहाइश इलाका रहा है। दुनियाभर के पर्यटक (Tourist) यहां बंदरों की इस खास प्रजाति को देखने आते रहे हैं। मगर मार्च 2020 के बाद से यहां न सिर्फ इस प्रजाति की आबादी जबरदस्त तरीके से बढ़ी है बल्कि, हिंसक और अराजक भी हुई है। ये बंदर अब फास्ट फूड (Fast Food) और शहरी खानपान के इतने आदी हो चुके हैं कि अब दुकानों और घरों में जाकर जबरदस्ती हासिल कर रहे हैं। हाल ही में जब यह शहर पर्यटकों के लिए एक बार फिर खोला गया, तब यह शहर इस खास प्रजाति के बंदरों से भरा हुआ था। 

खौफ में जी रहे शहर के लोग 
शहर में अब मनुष्य कम और बंदर ज्यादा दिखाई दे रहे हैं। जहां कहीं इन्सान हैं भी, वे काफी खौफ में जीवन गुजार रहे हैं। वहीं, सरकारी अधिकारी भी इन बंदरों पर कार्रवाई को लेकर असमंजस की स्थिति में हैं। अधिकारियों के मुताबिक, ये बंदर पर्यटकों द्वारा दिए गए खानपान के इतने आदती हो गए कि जब कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के दौरान शहर में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया, तो वे खुद शहर में आ गए और उनकी संख्या सैंकड़ों नहीं, हजारों में है। 

पर्यटक कम हुए तो शहर आ गए
अधिकारियों के मुताबिक, पर्यटकों की संख्या में कमी आने के बाद ये शहरों की तरफ आए और हिंसक तरीके से लोगों से जबरदस्ती खाने-पीने का सामान छीन रहे हैं। यही नहीं, अब ये बंदर गैंग बनाकर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अपना कब्जा जमा रहे हैं और दूसरे गैंग के आने पर बुरी तरह लड़ते हैं। इनकी अराजकता देखकर कई इलाकों में मनुष्य भी अब अपने घर-बार छोड़कर जा चुके हैं। 

अजब-गजब हरकतों से लोग परेशान 
अधिकारियों का कहना है कि ये बंदर अब सड़कों पर दौड़ रही कारों पर चढ़ जाते हैं, जिससे हादसे भी बढ़ रहे हैं। इसके अलावा ये बंदर दुकानों से समान चुराना, रास्ते में खाने-पीने का सामान लेकर जा रहे लोगों के हाथों से चीजें छीन लेना और खाने तथा क्षेत्र पर कब्जे के लिए आपस में हिंसक लड़ाई अब आम बात हो गई है। 

अब बाहर निकालने की हो रही तैयारी 
अधिकारियों का कहना है कि सरकार इनके रहने के लिए अलग रिजर्व एरिया बनाने पर विचार कर रही है। साथ ही इस बात का पता भी लगाया जा रहा है कि इन्हें रिहाइश इलाकों से कैसे निकाला जाए। अधिकारियों के मुताबिक, हम इन्हें नुकसान नहीं पहुंचा सकते क्योंकि दूर-दूर से पर्यटक इन्हें देखने आते हैं और हमें इनके और ज्यादा हिंसक तथा अराजक होने का अंदेशा भी है। बहरहाल, सरकार और प्रशासन चाहे जो निर्णय ले, मगर इन बंदरों की वजह से लोगो का जीना मुहाल हो रखा है। कई लोगों को तो दूसरे शहर जाकर बसना पड़ा। 

PREV

वायरल न्यूज(Viral News Updates): Read latest trending news in India and across the world. Get updated with Viral news in Hindi at Asianet Hindi News

Recommended Stories

बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video
Viral Road Rage Video: HR नंबर प्लेट Thar के कारनामें ने इंटरनेट पर मचाई खलबली