चोर का निकला Birth Day, Victim ने किया सेलीब्रेट, इधर तो जम गई डांस की महफिल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, चोरी करते पकड़े गए एक चोर का लोगों ने बर्थडे मनाया और उसे नए कपड़े पहनाकर केक खिलाया।

वायरल न्यूज, thief caught celebrated birthday by victims । देश में चोरी करते पकड़े जाने पर आरोपी की जमकर पिटाई जैसे मामले तो खूब सुने जाते हैं, लेकिन चोर का धूमधाम से बर्थडे मनाने उसे फुल टू एंजॉय करने की घटनाएं शायद ही आपने सुनी हों। यहां हम आपको ऐसे दो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जहां अलग-अलग मामलों में लोगों ने चोर के साथ दरियादिली दिखाई है।

चोरी करते पकड़ा गया, कॉलोनी वालों ने धूमधाम से मनाया बर्थडे

Latest Videos

चोर का बर्थडे सेलीब्रेशन वो भी पीड़ितों के द्वारा, बात सुनने में अटपटी लग सकती है, लेकिन जब एविडेंस मौजूद हैं तो किंतु-परन्तु की गुंजाइश नहीं रहती हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कॉलोनी के लोग चोर का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। बकायदा उसे नए कपड़े पहनाकर केक कटवाया जा रहा है। सारे लोग इस चोर को अपने हाथों से केक भी खिला रहे हैं। ये चोर भी डरते -डरते केक कटिंग कर रहा है, फिर सभी के साथ केक खा रहा है। केक के आसपास चोर द्वारा इस्तेमाल की गई एसेसरीज भी दिखाई दे रही है। इसमें डुप्लीकेट चाबी और पिंचिस जैसी चीजें मौजूद हैं। एक शख्स बता रहा है कि उन्होंने इस युवक को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है। वहीं इसने बताया कि आज इसका जन्मदिन था इसके लिए वो पैसे जुगाड़ने के लिए चोरी करने आया था। इसके बाद हम सभी ने डिसाइड किया कि आज चोर का बर्थडे मनाएंगे।
 

 

चोर से लोगों ने कराया जमकर डांस

एक दूसरी घटना में चोरी करते पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने चोर को बंधक बना लिया । कुछ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी, इसके बाद आरोपी को लोकल लैंग्वेज के गाने पर जमकर डांस भी कराया। डरा सहमा चोर भी कमर मटका- मटकाकर लोगों की डिमांड पूरी करता दिखा । ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 



ये भी पढ़ें- 

Kolkata के बाद अब UP के पोस्टमार्टम हाउस में गंदा काम, Viral हो रहा वीडियो

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में रुद्राक्ष का मुकुट वाले बाबा, लोगों ने जमकर लिया आशीर्वाद
Kho Kho WC 2025: राजस्थान की पहली अंतर्राष्ट्रीय खो खो चैंपियन निर्मला भाटी से EXCLUSIVE INTERVIEW
'मैंने भारत को जिताने की कोशिश की': बी. चैत्रा, जिनके ड्रीम रन ने देश को खो खो विश्व कप जीताया
'हर-हर भोले नमः शिवाय' महाकुंभ 2025 में थाईलैंड से आए श्रद्धालुओं ने गाया भजन और श्लोक
महाकुंभ में गौतम अडाणी, खुद बनाया महाप्रसाद और भक्तों को भी बांटा । Gautam Adani at MahaKumbh 2025