चोर का निकला Birth Day, Victim ने किया सेलीब्रेट, इधर तो जम गई डांस की महफिल

Published : Aug 23, 2024, 02:53 PM ISTUpdated : Aug 23, 2024, 08:14 PM IST
thief caught celebrated birthday

सार

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में, चोरी करते पकड़े गए एक चोर का लोगों ने बर्थडे मनाया और उसे नए कपड़े पहनाकर केक खिलाया।

वायरल न्यूज, thief caught celebrated birthday by victims । देश में चोरी करते पकड़े जाने पर आरोपी की जमकर पिटाई जैसे मामले तो खूब सुने जाते हैं, लेकिन चोर का धूमधाम से बर्थडे मनाने उसे फुल टू एंजॉय करने की घटनाएं शायद ही आपने सुनी हों। यहां हम आपको ऐसे दो वीडियो दिखाने जा रहे हैं, जहां अलग-अलग मामलों में लोगों ने चोर के साथ दरियादिली दिखाई है।

चोरी करते पकड़ा गया, कॉलोनी वालों ने धूमधाम से मनाया बर्थडे

चोर का बर्थडे सेलीब्रेशन वो भी पीड़ितों के द्वारा, बात सुनने में अटपटी लग सकती है, लेकिन जब एविडेंस मौजूद हैं तो किंतु-परन्तु की गुंजाइश नहीं रहती हैं। दरअसल सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें एक कॉलोनी के लोग चोर का बर्थडे सेलीब्रेट कर रहे हैं। बकायदा उसे नए कपड़े पहनाकर केक कटवाया जा रहा है। सारे लोग इस चोर को अपने हाथों से केक भी खिला रहे हैं। ये चोर भी डरते -डरते केक कटिंग कर रहा है, फिर सभी के साथ केक खा रहा है। केक के आसपास चोर द्वारा इस्तेमाल की गई एसेसरीज भी दिखाई दे रही है। इसमें डुप्लीकेट चाबी और पिंचिस जैसी चीजें मौजूद हैं। एक शख्स बता रहा है कि उन्होंने इस युवक को चोरी करते रंगे हाथों पकड़ा है। वहीं इसने बताया कि आज इसका जन्मदिन था इसके लिए वो पैसे जुगाड़ने के लिए चोरी करने आया था। इसके बाद हम सभी ने डिसाइड किया कि आज चोर का बर्थडे मनाएंगे।
 

 

चोर से लोगों ने कराया जमकर डांस

एक दूसरी घटना में चोरी करते पकड़े जाने पर स्थानीय लोगों ने चोर को बंधक बना लिया । कुछ लोगों ने उसकी जमकर पिटाई भी कर दी, इसके बाद आरोपी को लोकल लैंग्वेज के गाने पर जमकर डांस भी कराया। डरा सहमा चोर भी कमर मटका- मटकाकर लोगों की डिमांड पूरी करता दिखा । ये वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। 
 



ये भी पढ़ें- 

Kolkata के बाद अब UP के पोस्टमार्टम हाउस में गंदा काम, Viral हो रहा वीडियो

PREV

Recommended Stories

5-स्टार होटल में रहती है ये बिल्ली, नाम है 'लिलिबेट'-निराले हैं ठाठ
3.2 लाख सैलरी होने पर भी 2.2 करोड़ का घर खरीदने में क्यों झिझक रहा युवक?