मंदिर में चोरी की नीयत से घुसा चोर अचानक जोर-जोर से रोने लगा, Viral Video में देखिए ऐसा क्या हुआ था उसके साथ

मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) का है। एक चोर मंदिर में चोरी (Thief enterd in Temple) करने पहुंच गया। गहने चुरा भी लिए, मगर बाहर निकलते समय वह खुद से बनाए हुए छेद में फंस (Stuck in hole) गया। उसकी हालत ऐसी हो गई कि वह जोर से रोते हुए मदद के लिए लोगों को बुलाने लगा। 

नई दिल्ली। बॉलिवुड की मशहूर मूवी है चाचा-भतीजा (Bollywood Movie Chacha Bhatija)। 1977 में आई थी यह फिल्म। इसमें एक चर्चित गाना (Famous Songs) है- बुरे काम का बुरा नतीजा.. क्यों भाई चाचा.. हां भतीजा। यह सिर्फ गाना नहीं है बल्कि, एक सबक भी है। बुरी नीयत से किए गए काम का फल भी बुरा ही मिलता है। यह अमूमन सभी जानते हैं, मगर लालच में पहले इस पर कोई ध्यान नहीं देता, मगर जब बुरा फल मिलता है, तो भगवान याद आते हैं। 

ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में देखने को मिला। यहां एक चोर इंसानों के घर को छोड़कर भगवान के घर यानी मंदिर में चोरी करने पहुंच गया। हालांकि, कुछ लोगों को सबक बाद में मिलता है, मगर इस चोर को तुरंत मिल गया। यह चोर बाहर निकलते समय खिड़की में फंस गया औ बाहर नहीं निकल पाया। लिहाजा, रंगेहाथ पकड़ा गया। 

Latest Videos

जांन फंसी तो भगवान याद आए 
हुआ दरअसल कुछ यूं कि एक चोर आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में कांची मंडल के जदीमुडी गांव में स्थित येलम्मा मंदिर में चोरी करने पहुंच गया। चोर ने मंदिर से गहने चुराने के लिए दीवार में बड़ा सा छेद किया। अंदर चोरी करने में सफल भी हो गया, मगर भागने के दौरान इस छेद में वह फंस गया। खुद की जान आफत में पड़ी देखकर चोर जोर-जोर से रोने लगा। इसके बाद लोग वहां पहुंचे तो पूरा मामला सामने आया। 

यह भी पढ़ें: 82 साल की ब्रिटिश दादी ने 36 साल के मुस्लिम लड़के से की शादी, फेसबुक पर बोला- I Love You

भगवान के घर चोरी करने पहुंचा और पकड़ा गया 
बहरहाल, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि भगवान ने इस चोर को बुरे कर्म की सजा तुरंत दे दी। इस चोर का नाम पापा राव है और इसकी उम्र 30 साल है। मंदिर से बाहर निकलने के लिए इसने वहां लगी एक छोटी खिड़की तोड़ दी थी और लूट के बाद वह इसी में से भागना चाहता था, मगर फंस गया। गांव वाले ने पापा राव को पुलिस के हवाले कर दिया। यह चोर शराबी है और नशे के लिए छोटी-मोटी चोरियां करता है, मगर इस बार वह भगवान के घर पहुंच गया और पकड़ा गया। 

हटके में खबरें और भी हैं..

इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...

तीन दिन से तड़प रहे युवक के गुप्तांग को देखकर डॉक्टर शॉक्ड 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी