
नई दिल्ली। बॉलिवुड की मशहूर मूवी है चाचा-भतीजा (Bollywood Movie Chacha Bhatija)। 1977 में आई थी यह फिल्म। इसमें एक चर्चित गाना (Famous Songs) है- बुरे काम का बुरा नतीजा.. क्यों भाई चाचा.. हां भतीजा। यह सिर्फ गाना नहीं है बल्कि, एक सबक भी है। बुरी नीयत से किए गए काम का फल भी बुरा ही मिलता है। यह अमूमन सभी जानते हैं, मगर लालच में पहले इस पर कोई ध्यान नहीं देता, मगर जब बुरा फल मिलता है, तो भगवान याद आते हैं।
ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में देखने को मिला। यहां एक चोर इंसानों के घर को छोड़कर भगवान के घर यानी मंदिर में चोरी करने पहुंच गया। हालांकि, कुछ लोगों को सबक बाद में मिलता है, मगर इस चोर को तुरंत मिल गया। यह चोर बाहर निकलते समय खिड़की में फंस गया औ बाहर नहीं निकल पाया। लिहाजा, रंगेहाथ पकड़ा गया।
जांन फंसी तो भगवान याद आए
हुआ दरअसल कुछ यूं कि एक चोर आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम जिले में कांची मंडल के जदीमुडी गांव में स्थित येलम्मा मंदिर में चोरी करने पहुंच गया। चोर ने मंदिर से गहने चुराने के लिए दीवार में बड़ा सा छेद किया। अंदर चोरी करने में सफल भी हो गया, मगर भागने के दौरान इस छेद में वह फंस गया। खुद की जान आफत में पड़ी देखकर चोर जोर-जोर से रोने लगा। इसके बाद लोग वहां पहुंचे तो पूरा मामला सामने आया।
यह भी पढ़ें: 82 साल की ब्रिटिश दादी ने 36 साल के मुस्लिम लड़के से की शादी, फेसबुक पर बोला- I Love You
भगवान के घर चोरी करने पहुंचा और पकड़ा गया
बहरहाल, इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। वीडियो देखने के बाद यूजर्स कमेंट कर रहे हैं कि भगवान ने इस चोर को बुरे कर्म की सजा तुरंत दे दी। इस चोर का नाम पापा राव है और इसकी उम्र 30 साल है। मंदिर से बाहर निकलने के लिए इसने वहां लगी एक छोटी खिड़की तोड़ दी थी और लूट के बाद वह इसी में से भागना चाहता था, मगर फंस गया। गांव वाले ने पापा राव को पुलिस के हवाले कर दिया। यह चोर शराबी है और नशे के लिए छोटी-मोटी चोरियां करता है, मगर इस बार वह भगवान के घर पहुंच गया और पकड़ा गया।
इन मनहूस नंबरों पर भूलकर भी न करें फोन वरना...
तीन दिन से तड़प रहे युवक के गुप्तांग को देखकर डॉक्टर शॉक्ड